गांव कस्बे का ये कर्मठ शख्स खुद रहता गर्मी में और गायो को रखता है कूलर में, जाने शख्स की अद्बुद्ध कहानी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

गांव कस्बे का ये कर्मठ शख्स खुद रहता गर्मी में और गायो को रखता है कूलर में, जाने शख्स की अद्बुद्ध कहानी, गाजियाबाद के प्रदीप अपने गांव में इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने गर्मी को मात देने का जो तरीका निकाला है वो वाकई सराहनीय है. दरअसल, प्रदीप ने अपनी गायों और भैंसों के लिए उनके रहने की जगह पर कूलर लगा दिए हैं. सुबह-शाम इन कूलरों में पानी डालकर वो अपने जानवरों को ठंडी हवा देते हैं. इसके अलावा वो दिन में कई बार जानवरों पर पानी भी छिड़कते हैं ताकि उन्हें लू लगने से बचाया जा सके.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: जुगाड़ की धूम सोशल मीडिया पर, इंजीनियर भी देख रह जाएंगे कंगाल

प्रदीप का कहना है कि उनका बचपन गायों और भैंसों के बीच ही बीता है. ये बहुत ही शांत और नेक दिल जानवर होते हैं. जब ये तकलीफ में होते हैं तो ये अपना दर्द बता नहीं पाते. ऐसे में उनकी आंखों से ही समझना पड़ता है कि वो क्या कहना चाहते हैं. लगातार गर्मी पड़ने की वजह से कई जानवरों की तबियत बिगड़ने लगी थी. तब मैंने उनके लिए कूलर लगवाने का फैसला किया. इस काम में मुझे मेरे माता-पिता का भी पूरा समर्थन मिला क्योंकि वो सालों से इन जानवरों की देखभाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़े : – ये खास नस्ल की बकरी का पालन कर आप भी कमा सकते हो तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…

प्रदीप खुद तो पंखे के नीचे रहते हैं लेकिन जानवरों के लिए कूलर लगाते हैं. दरअसल, प्रदीप को AC में रहना पसंद नहीं है. वो बचपन से ही वातावरण से प्यार करते हैं. उनका कहना है कि AC से निकलने वाली गैस प्रकृति को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए वो पंखे की हवा में ही खुश हैं. प्रदीप कहते हैं कि अगर आप पेड़ों के बीच रहते हैं तो आपको गर्मी या गर्म हवा का एहसास नहीं होगा. उन्होंने भी इसी तरीके को अपनाया है. प्रदीप के घर के आसपास कई बड़े और पुराने पेड़ हैं, जिनके नीचे वो अपना काम खत्म करने के बाद आराम करते हैं.