गर्मी में मछली पालन करने वाले रखे खास ध्यान वर्ना हो सकती है बड़ी दिक्कत, जाने पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

गर्मी में मछली पालन करने वाले रखे खास ध्यान वर्ना हो सकती है बड़ी दिक्कत, जाने पूरी जानकारी…गर्मी का मौसम आते ही पशुपालन से लेकर मछली पालन करने वालों के लिए कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. ताकि वो कमाई के साथ-साथ अपने जानवरों और मछलियों का भी ख्याल रख सकें. इसी क्रम में आज हम लेकर आए हैं मछली पालकों के लिए जरूरी जानकारी. ताकि गर्मी के मौसम में उन्हें मछली पालन में नुकसान ना उठाना पड़े।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: गांव कस्बे के लड़के ने मोबाइल स्क्रीन टूट ने पर किया ऐसा अद्बुद्ध जुगाड़ जिसे देख लोग हुए दीवाने, देखे वायरल वीडियो…

गर्मी में मछली पालन का ध्यान रखें

गर्मी के मौसम में तालाब का पानी धीरे-धीरे सूखने लगता है, जिसका मछली पालन के बिजनेस पर काफी बुरा असर पड़ता है. ऐसी स्थिति में जानते हैं कि गर्मी के दिनों में मछली पालकों को किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

  • तालाब का पानी बदलते रहें: अच्छी सेहत और तेजी से बढ़वार के लिए गर्मियों में तालाब का पानी समय-समय पर बदलते रहना चाहिए.
  • पानी का लेवल बनाए रखें: गर्मी के दिनों में तालाब में मछलियों के लिए पानी का लेवल 5 से 5.5 फीट के बीच रखें.
  • पानी में ऑक्सीजन का लेवल बनाए रखें: मछलियों के लिए पानी में ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखना जरूरी है. इसके लिए मछली पालक तालाब में चूना डाल सकते हैं.
  • बीमारियों से बचाव करें: मछलियों को बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर उनका इलाज करवाएं.

यह भी पढ़े : – मार्केट में धूम मचा देंगी नई Kawasaki Eliminator, जाने क्या होगी खासियत और कैसा होगा इसका इंजन…

तालाब का पानी बदलने के फायदे

ज्यादातर मछलियों की बीमारियाँ तालाब के पुराने पानी की वजह से होती हैं. इसलिए कहा जाता है कि मछलियों का पानी समय पर बदलते रहना चाहिए. साथ ही ज्यादा बीमारियों से बचाने के लिए उन्हें एक तालाब से दूसरे तालाब में स्थानांतरित भी किया जा सकता है. इसके अलावा मछली पालक पानी में पोटेशियम परमैंगनेट का छिड़काव भी कर सकते हैं. इससे मछलियां सुरक्षित रहेंगी.

आज भारत में मछली पालन का एक अलग विभाग है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मछलियों की डिमांड काफी ज्यादा है.

गर्मियों में खान-पान पर दें विशेष ध्यान

गर्मियों के मौसम में मछलियों के खाने-पीने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जरा सी भी लापरवाही बरतने पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. मछली पालकों को मौसम के हिसाब से ही मछलियों को खाना खिलाना चाहिए. खासकर गर्मियों में मछलियों को सूखा भोजन नहीं देना चाहिए. इसकी जगह पर उन्हें निम्न आहार दिया जाना चाहिए:

  • इस दौरान मछलियों को समुद्री जीवों, जैसे कि गोल्डन साइडर, फिश ग्रेन्स और कृषि से प्राप्त खाद्य पदार्थ खिलाएं.
  • इसके अलावा मछलियों को प्राकृतिक आहार भी दें. जैसे कि खीरा, सब्जियां, पालक, मटर और ब्रोकली आदि.
  • साथ ही गर्मियों में फलों को भी मछलियों को दिया जा सकता है. जैसे कि खरबूजा, तरबूज और आम आदि.