वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में गधे को दिखा दिया उसी का चेहरा, फिर जो नजर आया हंसते चले जाएंगे, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है अपने वीडियोज पर लाइक और व्यूज पाने के लिए लोग कभी-कभी ऐसा कुछ करते हैं कि देखकर हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक शख्स का ऐसा ही वीडियो वायरल है, जिसने मशहूर होने के लिए गधे के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा. मजेदार वीडियो अभी तक लाखों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
गधे को दिखाया उसी का चेहरा Showed his face to the donkey
वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में गधे को दिखा दिया उसी का चेहरा, फिर जो नजर आया हंसते चले जाएंगे, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि गधा आराम से खुले मैदान में घूम रहा है. मालूम होता है कि वो भोजन की तलाश में है कि तभी एक शख्स उसके करीब पहुंचा. उसके हाथ में एक बड़ा सा आईना भी है. शख्स ने उसी आईने को गधे के सामने कर दिया. अब शीशे में खुद का चेहरा देखकर गधा जो रिएक्शन देता है, देखकर कभी भूल नहीं पाएंगे.
कुछ समझ नहीं पाया गधा don’t understand anything donkey
दरअसल आईने में खुद का चेहरा देखने के बाद गधा एक पल के लिए ठहर सा जाता है. उसकी समझ नहीं आता है कि क्या किया जाए. मगर एकाएक गधा एक्टिव हुआ. वो अपना चेहरा आईने के बिल्कुल करीब ले आया. लगा कि सामने नजर आ रही छवि उसके साथी की है. अब सामने अपने साथी को देखकर गधा जोर-जोर से रेंकता है. इधर शीशे को पकड़कर खड़ा शख्स भी खुद की हंसी नहीं रोक पाता है. गधा अभी भी बुरी तरह रेंकता है. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा.
यहां देखें मजेदार वीडियो watch funny videos here
वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में गधे को दिखा दिया उसी का चेहरा, फिर जो नजर आया हंसते चले जाएंगे, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा The video is making a splash on different platforms of social media
गधे के साथ मजाक करने का शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘बेचारा कन्फ्यूज हो गया.’ एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारे को अपने साथी की क्या आ गई.’ ऐसे ही अन्य यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट किए.