Gadar 2 के तारा सिंह Sunny Deol की होने वाली बहू की खूबसूरती से सामने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाए फ़ैल, तस्वीरें देख छूटने लगते हैं पसीने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों अपने बेटे करण देओल (Karan deol) की वजह से चर्चा में हैं। साथ ही साथ वह अपनी अपकमिंग फिल्म “गदर टू” को भी लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों उनके बेटे की शादी है जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में है। लोग जानना चाहते हैं कि सनी देओल की बहू कौन होगी। आज हम आपको बताएंगे कि सनी देओल की बहू कौन है। सनी देओल के घर में जल्दी शहनाई बजने वाली है।
दृशा आचार्य हैं सनी देओल (Sunny Deol) की होने वाली बहू

बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) की होने वाली बहू का नाम दृशा आचार्य है। वह बंगाली फिल्म निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं। विमल रॉय ने फिल्म दो बिघा जमीन, सुजाता, परिणिता, देवदास और मधुमति जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। इसके अलावा उन्होंने 60 साल पहले करण देओल के दादा धर्मेंद्र के साथ बंदिनी फिल्म में काम किया था।
Gadar 2 के तारा सिंह Sunny Deol की होने वाली बहू की खूबसूरती से सामने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाए फ़ैल, तस्वीरें देख छूटने लगते हैं पसीने
एक दूसरे को बचपन से जानते हैं Karan Deol और Drisha Acharya
बता दें कि सनी देओल की बहू दृशा अचार्य के पिता सुमित आचार्य और उनकी मां साल 1998 में दुबई में शिफ्ट हुए। वहीं दृषा की परवरिश हुई।

दृषा और करण बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। अच्छे दोस्त हैं धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी। उनका प्यार परवान चढ़ गया। और लोगों ने शादी करने का फैसला लिया। इन दोनों को साथ में बहुत जगह स्पॉट किया गया है। लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते को गुप्त रखा।
दिशा लाइमलाइट से दूर रहती है

बता दें कि दिशा लाइमलाइट से दूर रहती है वह फैमिली बैकग्राउंड जाती है फिर भी उन्होंने लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। इंस्टाग्राम पर उनका एकाउंट है लेकिन उनका अकाउंट प्राइवेट है। उनको रणवीर सिंह, सनी देओल और अभय देओल फॉलो करते हैं।
Gadar 2 के तारा सिंह Sunny Deol की होने वाली बहू की खूबसूरती से सामने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाए फ़ैल, तस्वीरें देख छूटने लगते हैं पसीने
दृशा और करण की शादी मुंबई में होगी (Sunny Deol- karan Deol-Drisha Acharya)

करण देओल (Karan deol) की शादी की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सोमवार को रोका सेरेमनी से प्री वेडिंग फंक्शन का श्री गणशे भी हो चुका है. दृशा और करण की शादी मुंबई में होगी। इन दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है और इन दोनों ने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश देओल की वेडिंग एनिवर्सरी पर सगाई की थी।
18 जून को होने जा रही दृशा और करण की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोका सेरेमनी के बाद अब 18 जून को करण और दृशा सात फेरे लेकर हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो सकते हैं. इससे पहले 16 जून से इनकी मेहंदी और संगीत के फंक्शन शुरू हो जाएंगे जिसमें भी जमकर धूम देखने को मिलेगी.