Kankrej Cow: गाय की ये नस्ल प्रतिदिन देती है 10-15 लीटर दूध, पालन कर मालामाल हो जायेंगे किसान, जाने इसकी खासियत, देश में इन दिनों किसान बड़े पैमाने पर पशुपालन कर लाभ कमा रहे है.ऐसे में आज हम आपको भारत की सस्बे लोकप्रिय और अधिक दूध देने वाली देसी नस्ल की गाय के बारे में बताने जा रहे है, गाय की यह नस्ल एक दिन में 6 से 10 लीटर दूध देती है. ऐसे में किसान भाई इस गाय का पालन कर अच्छी कमाई कर सकते है, आइए जानते है इस गाय की खूबियों के बारे में। …
भारत के इन राज्यों में किया है जाता इस गाय का पालन

यह भारत के राजस्थान और गुजरात राज्य में पालन किया जाता है. यह गाय गुजरात के कंथा, खेड़ा, महेसाणा, साबर कांथा और कच्छ क्षेत्र में जबकि, राजस्थान में बाड़मेर और जोधपुर क्षेत्र में कांकरेज गाय और बैल बहुतायत में हैं.यह गाय देश में अपनी दूध उत्पादन की क्षमता के लिए प्रसिध्द है,
यह भी पढ़े: अब हरा नहीं लाल एलोवेरा करेगा किसानों मालामाल, जानिए इसकी खेती की पूरी जानकारी
अधिक दूध देने के लिए है प्रसिद्ध

आपको जानकरी के लिए बता दे की देसी नस्ल की यह कांकरेज नस्ल की गायें रोजाना 6 से 10 लीटर तक दूध देती है, वही यह एक ब्यान्त में लगभग 1730 लीटर तक दूध देती है. इस गाय के दूध में वसा 2.9 और 4.2 प्रतिशत के बीच पाया जाता है. जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। आइये जानते है इसकी खूबियों के बारे में। ..
कांकरेज नस्ल की गाय की खुबिया

आपको जानकारी के लिए बता दे की इस गाय की पहचान करना काफी आसान होता है, यह आकार में काफी बड़ी होती है, साथ ही इसके वयस्क बच्चों की लंबाई 25 सेमी है, जबकि वयस्क बैल की औसत ऊंचाई 158 सेमी होती है. इन गायों का वजन 320 से 370 किलोग्राम होता है,कांकरेज किस्म के मवेशी सिल्वर-ग्रे और आयरन ग्रे रंग के होते हैं. इसका खान-पान काफी अच्छा होता है. इन गायों को पर्याप्त चारे, पानी और खली की आवश्यकता होती है. ऐसे में किसान भाई इस गाय का पालन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
कांकरेज नस्ल की गाय की कीमत

आपको जानकारी के लिए बता दे की इस नस्ल की गाय की कीमत उसकी उम्र और दूध देने की क्षमता के आधार पर तय की जाती है. बाजार में इस गाय की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक की है. कई राज्यों में इसकी कीमत और भी ज्यादा है.