Desi Jugaad: गांव कस्बे के किसान ने किया CNG ट्रैक्टर का अनोखा अविष्कार, देखिये अद्बुद्ध जुगाड़…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi Jugaad: गांव कस्बे के किसान ने किया CNG ट्रैक्टर का अनोखा अविष्कार, देखिये अद्बुद्ध जुगाड़…सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है ऐसा की एक अनोखा जुगाड़ सामने आया है जिसमे शख्स ने जुगाड़ से कर लिया है सीएनजी गैस से चलने वाला गजब का ट्रैक्टर, आईये जाने इस अनोखे जुगाड़ के बारे में…

Desi Jugaad: गांव कस्बे के किसान ने किया CNG ट्रैक्टर का अनोखा अविष्कार, देखिये अद्बुद्ध जुगाड़…

image 4

यह भी पढ़े : – लोहे जैसे मजबूती से Punch के चिथड़े उड़ाने आयी Hyundai की धांसू कार, शक्तिशाली इंजन के साथ मिल रहा 27kmpl का माइलेज, जाने कीमत

किसान ने CNG ट्रैक्टर का जुगाड़ कर किया नाम रोशन

किसान इस सीएनजी वाले ट्रेक्टर से खेती कर अब बहुत कम खर्चे में खेती की जुताई कर पायेगा और पैसो की बचत कर पायेगा कई बार मौसम ख़राब होने की वजह से फसल बर्बाद हो जाती है ऐसे में ट्रैक्टरो से जुताई करने पर बहुत खर्चा आता पर यहाँ एक किसान ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया है जिसमे एक किसान ने CNG से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया है, जिससे डीजल का पैसा बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़े : – मार्केट में अपना जलवा दिखाने आयी Toyota की मिनी Fortuner, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिल रहा पॉवरफुल इंजन, जानिए कीमत

देवेंद्र परमार नामक किसान ने किया CNG ट्रैक्टर का जुगाड़

देवेंद्र परमार नामक किसान ने किया CNG ट्रैक्टर का जुगाड़ जिन्होंने काफी मेहनत के बाद इस CNG ट्रेक्टर का अविष्कार किया है जिसकी वजह से काफी लोगो को सिख मिली है की डीजल वाले ट्रैक्टरो से कम खर्चे में यह ट्रैक्टरो से खेती की जा सकेगी आप भी ऐसे ट्रेक्टर को बनाने के लिए इनसे सम्पर्क कर जानकारी लेकर सीएनजी वाले ट्रैक्टरो को बना सकते है।

देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर 2021 में हुआ था

हम आपको बता दे की डीजल की बजाये सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों में काफी कम खर्चा लगता है आज कल मार्केट में अधिकतर ऑटो कार सीएनजी से चलने वाली आ गयी है और देस का पहला सीएनजी ट्रैक्टर 2021 में लांच हुआ था जिसे लेकर दावा किया गया था की इसमें ईंधन की लागत पर सालाना तकरीबन एक लाख रुपये तक की बचत होगी। पर इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इस गरीब किसान कभी नहीं खरीद सकता है।

http://betulsamachar.com/7-seater-sengment-me-gote-lagane-aayi-toyota-ki-mini-innova-26kmpl-mailage-ke-sath/