Flower Business :- फूलों का बिजनेस खूब फैलाएगा मुनाफे की खुशबू जानें कैसे शुरू करें यह व्यवसाय और कितनी होगी कमाई। आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। जिसमे आपको कम निवेश करना है और एक मोटी कमाई कर सकते है। फूलों का कारोबार जितना बड़ा होगा, उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा। यह बिजनेस कोई भी कर सकता है। आइये जानते है इस बिजनेस के बारे में।
हम आपसे फूलों के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं। यह एक ऐसा कारोबार है जिसकी गांवों से लेकर शहरों तक लगातार मांग देखी जाती रही है। यह फूलों का कारोबार जितना बड़ा होगा, उतना ही अधिक एवं टिकाऊ मुनाफा होगा। यह ऐसा बिजनेस है जो कोई भी कर सकता है। आप भी चाहें तो बहुत छोटे निवेश से इस धंधे की एक शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।
Flower Business : फूलों का बिजनेस खूब फैलाएगा मुनाफे की खुशबू जानें कैसे शुरू करें यह व्यवसाय और कितनी होगी कमाई

यह भी पढ़े :- कोणार्क पहिये वाला 20 रूपये का गुलाबी नोट बिक रहा 4 लाख में, आप भी बेचकर कमाए लाखो,मौका बस इस तारीख तक
Flower Business कैसे करें शुरू
अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग तरह के फूलों की डिमांड रहती है। ऐसे में आपको कई तरह के फूल रखने होते हैं। फूलों का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको 1000-1500 वर्ग फुट जगह चाहिये। इसके बाद फूलों को ताजा रखने के लिए आपको किसी रेफ्रीजरेटर की भी जरूरत पड़ेगी। फूल काटने, बांधने और गुलदस्ते बनाने के लिए भी कई औजारों की जरूरत पड़ेगी। पैकिंग, फूलों की डिलीवरी के लिए लोगों की आवश्यकता हो सकती है। साथ ही आपको फूलों की पैकिंग के लिए डिलीवरी के लिए लोगों की आवश्यकता होगी। आपको लोगों की जरूरत के हिसाब से कई सारे वैरायटी के फूल रखने होंगे।
Flower Business : फूलों का बिजनेस खूब फैलाएगा मुनाफे की खुशबू जानें कैसे शुरू करें यह व्यवसाय और कितनी होगी कमाई

Flower Business का मार्केट स्कॉप
फूलों का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस के साथ साथ सीजनल बिजनेस भी है यानी एक समय विशेष पर इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है जैसे शादियों के सीजन साथ ही दीवाली, गणेश चतुर्थी, ईद और मुहर्रम जैसे त्यौहारों पर घरों के साथ साथ मंदिर, चर्च और गुरुद्वारे आदि को फूलों से सराबोर कर दिया जाता है। जिस वजह से फूलों की आवश्यकता सभी लोगों को होती है। आप कुछ घरों में संपर्क करके कह सकते है। कि ताजे फूल मिल जाएंगे इससे शायद ही कोई मना करेगा। ऐसे में आपके ग्राहक बनते जायेंगे। आप प्रकार के लिए कई सारे माध्यम की सहायता ले सकते है। आप इसका ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते है और ऑफलाइन माध्यम से भी इसका प्रचार कर सकते है।
Flower Business : फूलों का बिजनेस खूब फैलाएगा मुनाफे की खुशबू जानें कैसे शुरू करें यह व्यवसाय और कितनी होगी कमाई

Flower Business से कितनी होगी कमाई
फूलों की कमाई की कीमतें अलग-अलग हैं। जैसे गुलाब और गेंदे के फूल की कीमत अलग-अलग होती है। अगर 50,000 रुपये का निवेश किया जाता है, तो आपको इस पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। वह मूल्य जिस पर किसानों से फूल खरीदे जाते हैं। अगर कोई फूल 3 रुपये में खरीदा जाता है, तो यह बाजार में 7-8 रुपये में आसानी से बिक जाता है। खास मौके पर इस फूल को 10 रुपये से ज्यादा में बेचा जाएगा। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं। आप अपने बिजनेस को कम से कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है और एक बढ़िया कमाई कर सकते है।