Wednesday, March 22, 2023

फुल पैसा वसूल है Hero की ये बाइक तगड़े लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ 9 हजार में ले जाए घर

फुल पैसा वसूल है Hero की ये बाइक तगड़े लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ 9 हजार में ले जाए घर। देश के बाइक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कंपनियां अपने बाइकों को सेल कर रही है। तो वहीं टॉप सेलिंग बाइक के लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प की ऐसे कई बाइक है। अब ऐसे में हम यहां बात कर रहे हैं हीरो मोटोकॉर्प की सबसे कम कीमत वाली माइलेज बाइक हीरो एचएफ 100 के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे टू व्हीलर सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली बाइक है। इस बाइक को कम कीमत के अलावा माइलेज और हल्के वजन के लिए पसंद किया जाता है।यहां हम बताने जा रहे हैं हीरो एचएफ 100 की कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान ताकि माइलेज बाइक खरीदते समय कई विकल्प की जानकारी आपके पास रहे।

Hero HF 100 डायमेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे कम कीमत वाली माइलेज बाइक हीरो एचएफ 100 के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे टू व्हीलर सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली बाइक है। फुल पैसा वसूल है Hero की ये बाइक तगड़े लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ 9 हजार में ले जाए घर। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1965 मिली मीटर, चौड़ाई 720 मिली मीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर की है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर का है। हीरो एचएफ 100 में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है।

यह भी पढ़े :- Ertiga को धूल चटाने किलर लुक और 24kmpl के दमदार माइलेज के साथ जल्द आ रही Maruti की नयी MPV XL7 फीचर्स भी लाजवाब

Hero HF 100 इंजन और माइलेज

फुल पैसा वसूल है Hero की ये बाइक तगड़े लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ 9 हजार में ले जाए घर। हीरो एचएफ 100 में कंपनी ने 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है जो 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी का दावा ये बाइक शहरों से लेकर गांव के लिए बनाई गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Hero HF 100 की कीमत

इस बाइक को कम कीमत के अलावा माइलेज और हल्के वजन के लिए पसंद किया जाता है। फुल पैसा वसूल है Hero की ये बाइक तगड़े लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ 9 हजार में ले जाए घर। हीरो एचएफ 100 को कंपनी ने सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ ही मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 56,968 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 68,979 रुपये हो जाती है।

Hero HF 100 फाइनेंस प्लान

फुल पैसा वसूल है Hero की ये बाइक तगड़े लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ 9 हजार में ले जाए घर। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं और आपके पास 9 हजार रुपये का बजट है तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 59,979 रुपये का लोन जारी कर सकता है। ये 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ है। बता की अलग-अलग बेंको की ब्याज दरे अलग-अलग होती है।

यह भी पढ़े :- Tata Mahindra की बढ़ी टेंशन! लक्जरी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ जल्द लॉन्च होने वाली है Kia की ये कार, खूबियां भी गिनते-गिनते…

9 हजार डाउन पेमेंट देकर ले जाए घर

उसके बाद Hero HF 100 की डाउन पेमेंट के लिए 9 हजार रुपये जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 1,927 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 3 साल तक जमा करनी होगी। Hero की ये बाइक तगड़े लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ 9 हजार में ले जाए घर।

RELATED ARTICLES

Most Popular