Saturday, September 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलErtiga से लेकर Innova तक को धूल चटाई यह न्यू Mahindra Bolero...

Ertiga से लेकर Innova तक को धूल चटाई यह न्यू Mahindra Bolero Neo, बिक्री के मामले में बनी नंबर 1

नई दिल्ली: गांव से लेकर शहरों तक महिंद्रा बोलेरो को लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है। तो वही गांव में तो इसे सस्ती फॉर्च्यूनर के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह कार गावों की ऑफ़रोडिंग का किंग कहा जाता है। यही वजह से इसे लोगो का भरपूर मिल रहा है। तो वही कंपनियों ने सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें से एक बार फिर से अर्टिगा से लेकर टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर तक को महिंद्रा बोलेरो धूल चटा दी है और नंबर 1 पर आ गई है।

बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में बनाया जगह

इस बार भारतीय बाजार में महिंद्रा बोलेरो बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार बन गई है। बता दें कि हर महीने कंपनियों अपने गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट जारी करती है। जिसमें बीते जून 2023 में 8686 ग्राहकों ने महिंद्रा बोलेरो खरीदी। देशी कंपनी की ये कार इतनी पॉपूलर हो गई है कि शोरुम से स्टॉक ही जाता है। वही बोलेरो की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू होती है।

98535568

इस Bolero की खास बात ये है कि महिंद्रा के ही पोर्टफोलियों बोलेरो ने स्कॉर्पियो, एक्सयूवी700 जैसी को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही 7 सीटर सेगमेंट मारुति सुजुकी अर्टिगा को भी पीछे छोड़ दिया। तो वही इस सस्ती महिंद्रा बोलेरो ने जून के महीने टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस के साथ ही फॉर्च्यूनर जैसी पावरफुल एमपीवी-एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है।

धड़ाधड़ सेल हो रही बोलेरो

कंपनी के द्धारा जारी की गई जून 2023 में रिपोर्ट में 7 सीटर कार सेल्स में पहले नंबर पर महिंद्रा बोलेरो रही, जिसे 8,686 ग्राहकों ने खरीदा। बोलेरो की बिक्री में 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। इस 7 सीटर एसयूवी को इंडियन मार्केट में बोलेरो और बोलेरो नियो प्लस जैसे जो मॉडल भी मार्केट में सेल किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES