Thursday, October 5, 2023
Homeऑटोमोबाइललड़का से लेकर लड़की सभी को दीवाना बना रही ये Komaki MX3...

लड़का से लेकर लड़की सभी को दीवाना बना रही ये Komaki MX3 ई-बाइक, मिल रहा 90km का माइलेज जानें कीमत और रोमांचक फीचर्स

Komaki MX3 Electric Bike. हाल के सालों में भारतीय बाजार में ईवी सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को एक से बढ़कर एक ईवी खरीदने के लिए मिल रहे हैं, इस कड़ी में मार्केट में बाइक, स्कुटर तेजी से लॉन्च हुए है, कंपनियों को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में आप भी कोई फ्री में चलने वाली ई-बाइक को घर लाना चाहते हैं तो ये खास खबर आप के लिए है।

दरअसल ऐसे कई कंपनी हैं जो पहली बार में अपने ईवी को लॉन्च करने का काम कर रही है, जिसमें से कोमाकी भी एक है, कंपनी के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक ईवी है, यहां पर कोमाकी एमएक्स 3 (Komaki MX3) के बारे में बात करने वाले हैं, जो कम बजट में स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है।

इन खासियत से लैस है कोमाकी एमएक्स 3 (Komaki MX3) ई-बाइक

कोमाकी एमएक्स 3 (Komaki MX3) ई-बाइक एक धांसू बैटरी पैक में आती है, जिसे हर कोई खरीदने के बारे में सोचता है। कंपनी ने कोमाकी एमएक्स 3 (Komaki MX3) ई-बाइक में 62V, 35Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी के साथ बीएलडीसी हब इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। वही ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है।

सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड में टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलते हैं। इस बाइक के साथ दिए गए पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

वही कंपनी का टॉप स्पीड और रेंज को लेकर दावा है कि इस फुल चार्ज होने के बाद इस कोमाकी एमएक्स 3 से 80 से 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

ये भी पढ़ें-कमाल का है यह ब्रॉडबैंड सिस्टम, मात्र 500 रुपय के रिचार्ज में पाएँ अनलिमिटेड डेटा और 18+ OTT सब्सक्रिप्शन

Komaki MX3 कीमत

कोमाकी इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने 1,14,509 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। आप को बता दें कि इस बाइक को घर लाना अच्छा सौदा है, जिससे हर महीने हजारों रुप की सेविंग होने वाली है।

RELATED ARTICLES