Fortuner और XUV 700 का गेमओवर करने आ रही है Toyota की Veloz MPV 2023, फीचर्स के सामने तो Innova भी फ़ैल

0
629
Toyota Veloz

Fortuner और XUV 700 का गेमओवर करने आ रही है Toyota की Veloz MPV 2023, फीचर्स के सामने तो Innova भी फ़ैल अगर टोयोटा इस MPV को भारत में लॉन्च करता है तो ये माना जा रहा है की ये कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। सवाल तो ये भी उठाया जा रहा है की जब टोयोटा के पास इतना ज्यादा ऑपशन है फिर भी आखिर क्या मजबूरी है की वो मारुती की कारों को ही अपने बैनर तले लॉन्च कर रहा है।फॉर्चूनर का खेल खत्म करने आने वाली है Toyota Veloz कार, मार्केट में आते ही मचाएगी धमाल।

Toyota Veloz Features टोयोटा वेलोज़ फीचर्स

Toyota Veloz के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो फिलहाल इसमें स्टीयरिंग व्हील, एयरबैग व्यू, गियर शिफ्टर, Richbrook कॉम्पिटिशन फुट पेडल सेट जैसी चीजें शामिल हैं साथ ही, इसमें सनरूफ, डेशकैम फंक्शन के साथ डुअल कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

Fortuner और XUV 700 का गेमओवर करने आ रही है Toyota की Veloz MPV 2023, फीचर्स के सामने तो Innova भी फ़ैल

image 172

यह भी पढ़े: Maruti Jimny के परखच्चे उड़ने आ रही है बाज़ की नजर से भी तेज़ चलने वाली Mahindra Baaz SUV 2023, लुक और फीचर्स देख…

इसके साथ ही एसयूवी के बाहरी फीचर्स में फ्रंट एंगल लो व्यू, रियर एंगल व्यू हेडलाइट, टेल लाइट, व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, डोर हैंडल, ग्रिल व्यू, ड्राइवर्स साइड मिरर फ्रंट एंगल, रियर वाइपर फ्रंट डीप लो एंगल व्यू शामिल हैं। जैसी चीजें दी जा रही हैं।फॉर्चूनर का खेल खत्म करने आने वाली है Toyota Veloz कार, मार्केट में आते ही मचाएगी धमाल

Toyota Veloz Engine टोयोटा वेलोज़ इंजन

नई 7 सीटर MPV में दमदार इंजन मिलने वाला है। यह  दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड होगा। यह इंजन 140 Nm पीक टॉर्क पैदा करेगा। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। वहीं इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड मैनुअल ऑप्शन जोड़ा जा सकता है। यह एसयूवी सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

Fortuner और XUV 700 का गेमओवर करने आ रही है Toyota की Veloz MPV 2023, फीचर्स के सामने तो Innova भी फ़ैल

image 170

Toyota Veloz Mileage टोयोटा वेलोज़ माइलेज

कंपनी सूत्रों की माने तो इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें 41 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा सकता है। वहीं माइलेज के मामले में यह एसयूवी करीब 16 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

image 169

यह भी पढ़े: Oppo का सुख चैन छीनने आ रहा है Realme का 12GB रैम वाला शानदार 5G स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी और फीचर्स देख लड़किया हुई दीवानी

Toyota Veloz Price टोयोटा वेलोज़ कीमत

फिलहाल यह एसयूवी जहां भी बिक रही है, वहां 10 लाख से 12.5 लाख पीएचपी में बिक रही है। लेकिन भारत में इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है। कुछ जानकारों के मुताबिक भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 15 लाख रुपये से शुरू होकर 25 लाख 50 हजार रुपये तक जा सकती है।

Fortuner और XUV 700 का गेमओवर करने आ रही है Toyota की Veloz MPV 2023, फीचर्स के सामने तो Innova भी फ़ैल

image 173

Toyota Veloz मुकाबला

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Tata Harrier और Maruti Grand Vitara जैसी गाड़ियों से होगा. फिलहाल इसे 4 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।