Mahindra Thar के लिए मुसीबत बनेगी Force की Gurkha 4X4, दमदार इंजन के साथ लुक में भी बवाल

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Mahindra Thar के लिए मुसीबत बनेगी Force की Gurkha 4X4, दमदार इंजन के साथ लुक में भी बवाल

Mahindra Thar के लिए मुसीबत बनेगी Force की Gurkha 4X4, दमदार इंजन के साथ लुक में भी बवाल, मार्केट में अब कंपनियां ऑफ-रोड और पैसेंजर एसयूवी के बीच तालमेल बैठाने में लगी हैं. यानी बाजार में प्योर ऑफ-रोड एसयूवी लाने के बजाय ऐसी एसयूवी लाई जा रही हैं जो एक फैमिली के लिए भी फिट बैठे और ऑफ-रोडिंग का भी मजा दे।

वैसे तो बाजार में कई ऐसी एसयूवी मौजूद हैं जिनका ऑफ-रोडिंग में कोई मुकाबला नहीं, लेकिन इनकी कीमत इतनी है कि आम आदमी के पहुँच से बाहर हैं. इस सेगमेंट में कुछ ही कंपनियां ऐसी कारें बेच रही हैं जिनकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच है. वहीं इस सेगमेंट में सबसे नई कार मारुति सुजुकी जिम्नी है जिसका मुकाबला महिंद्रा थार से है. ऑफ-रोडिंग की खूबियों वाली एक कार ऐसी भी है जिसपर लोगों का ध्यान कम जाता है, लेकिन फीचर्स और ऑफ रोडिंग परफॉर्मेंस के मामले में ये कार थार और जिम्नी कड़ी टक्कर देती है।

Mahindra Thar के लिए मुसीबत बनेगी Force की Gurkha 4X4, दमदार इंजन के साथ लुक में भी बवाल

Force Gurkha 4X4 का शानदार डिजाइन

हम बात कर रहे हैं फोर्स गुरखा (Force Gurkha) एसयूवी की जिसे महिंद्रा थार के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ साल 2020 में लॉन्च किया गया था. यह एक 4X4 एसयूवी है जिसके सभी पहियों में पॉवर मिलती है. यानी आप इस एसयूवी के साथ आसानी से ऑफ रोडिंग का मजा ले सकते हैं. इस कार को मॉड्युलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. वहीं इसका डिजाइन मर्सिडीज की लेजेंडरी कार Mercedes G-Wagen से प्रेरित है।

यह भी पढ़े:- Electric सेगमेंट से Tata का पत्ता साफ करेगी WagonR Electric, नए फीचर्स के साथ रेंज भी होगी लम्बी

Force Gurkha 4X4 का पॉवरफुल इंजन

फोर्स गुरखा में मर्सिडीज से लिया गया 2.6 लीटर कॉमन रेल, डायरेक्ट इंजेक्टेड, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 91 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है. इसमें Mercedes G-28 के 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल (फ्रंट और रियर) लॉकिंग डिफरेंशियल स्टैंडर्ड आता है।

Mahindra Thar के लिए मुसीबत बनेगी Force की Gurkha 4X4, दमदार इंजन के साथ लुक में भी बवाल

यह भी पढ़े:- खिलाड़ी साबित होगी KIA Sonet, किलर लुक से मिटायेगी Creta की चाहत, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी दनादन

Force Gurkha 4X4 में है टॉप का फीचर्स

कंपनी ने इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इसे औरों से अलग बनाते हैं. इस एसयूवी में एक बड़ा एयर इन्टेक स्नोर्कल दिया गया है जो इसे जबर्दस्त वाटर वेडिंग क्षमता प्रदान करता है. एयर इन्टेक स्नोर्कल कार के इंजन के ऊपर है इस वजह से इंजन में पानी जाने का सवाल ही नहीं उठता।

Force Gurkha 4X4 की कीमत

फोर्स गुरखा को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया जा रहा है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14.75 लाख रुपये है. वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत 17.67 लाख रुपये है।