Flying Fish: क्या आपने कभी उड़ती हुई मछली देखी है? आइये देखे इस वीडियो में…

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
Flying Fish: क्या आपने कभी उड़ती हुई मछली देखी है? आइये देखे इस वीडियो में...

Flying Fish: क्या आपने कभी उड़ती हुई मछली देखी है? आइये देखे इस वीडियो में…, आज हम आपको एक ऐसी मछली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे उड़ने का कमाल का हुनर है. उसका नाम है – उड़ने वाली मछली (Flying Fish). आपने अब तक कई तरह की मछलियां देखी होंगी, मगर क्या कभी किसी उड़ने वाली मछली को देखा है? जी हां, यह सुनने में भले ही अजीब लगे, मगर वाकई में समुद्र में एक ऐसी मछली पाई जाती है जो पानी से बाहर निकलकर हवा में कुछ दूर तक उड़ सकती है.

ये भी पढ़े- Digital Marketing: आपके बिज़नेस को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जायेगी डिजिटल मार्केटिंग, जानिए कैसे?

उड़ने वाली मछली के बारे में रोचक तथ्य

दुनिया भर में उड़ने वाली मछली की लगभग सात प्रजातियां पाई जाती हैं. इन मछलियों के शरीर पर पंखों जैसी झिल्लियां होती हैं, कुछ-कुछ पक्षियों के पंखों की तरह. ये मछलियां ज्यादातर गहरे समंदर में 200 मीटर की गहराई तक रहती हैं. अपना पेट भरने के लिए ये मुख्य रूप से प्लवक (Plankton) खाती हैं. ये तैरने में बहुत तेज और चुस्त होती हैं. जब कोई शिकारी इन पर हमला करता है या इन्हें कोई खतरा महसूस होता है, तो ये अपनी रीढ़ की हड्डी को हिलाकर तेजी से पानी से बाहर निकलने की कोशिश करती हैं.

क्या वाकई में उड़ सकती हैं ये मछलियां?

अब सवाल ये उठता है कि क्या ये मछलियां वाकई में उड़ सकती हैं? वैसे तो ये ज्यादातर पानी में ही रहना पसंद करती हैं. लेकिन इनमें एक खास काबिलियत होती है – लंबी छलांग लगाकर हवा में कुछ दूर तक उड़ने की. दरअसल, ये मछलियां तेजी से तैरकर पानी से बाहर निकलती हैं और फिर अपने पंखों को फैलाकर हवा में कुछ दूर तक सरक सकती हैं. इन पंखों की बनावट हवाई जहाज के पंखों जैसी होती है, जो इन्हें हवा में थोड़े समय के लिए टिके रहने में मदद करती है. रिकॉर्ड के मुताबिक, एक उड़ने वाली मछली लगातार 45 सेकंड तक हवा में रह सकती है और करीब 180 फीट तक की दूरी तय कर सकती है.

ये भी पढ़े- Gold rate Today: आसमान छु रहे सोने के भाव, यहाँ देखे आज के ताजा रेट

उड़ने की यह कला इन्हें कहां से मिली?

माना जाता है कि उड़ने वाली मछलियों ने शिकारियों से बचने के लिए यह खास तरकीब सीखी है. टूना और स्वोर्डफिश जैसे शिकारी इनका पीछा करते हैं. इनसे बचने के लिए ही उड़ने वाली मछलियां पानी से बाहर निकलकर हवा में उड़ने का सहारा लेती हैं. कभी-कभी अपनी जान बचाने के लिए ये किसी चलती हुई नाव पर भी कूद पड़ती हैं. हालांकि, हवा में उड़ने का यह दांव पंछियों के खिलाफ कारगर नहीं होता. समुद्र के ऊपर अक्सर फ्रिगेट पक्षी (Frigatebird) घात लगाए बैठे रहते हैं, जो बहुत ऊंची छलांग लगाने वाली उड़ने वाली मछलियों का आसानी से शिकार कर लेते हैं