IPL Auction 2023: पहले सैम करन और दूसरे कैमरन ग्रीन बने IPL के सबसे महंगे खिलाडी, आखिर कौन बनेगा इस IPL का ‘अर्जुन’, ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) पर आईपीएल ऑक्शन 2023 में जमकर पैसों की बारिश हुई है. ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपए में लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने खरीदा. कैमरन ग्रीन अब सैम करन के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
ग्रीन को लेकर सबसे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच संघर्ष देखने को मिला, 10 करोड़ की बोली की बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस रेस से हट गई, उसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की इस रेस में इंट्री हुई और यह बोली भी 15 करोड़ को पार कर गई. दिल्ली और मुंबई की टीम इन्हें खरीदने के लिए आखिर तक लड़ी, मगर आखिरकर मुंबई ने बाजी मार ही ली।
पहले सैम करन और दूसरे कैमरन ग्रीन बने IPL के सबसे महंगे खिलाडी (First Sam Karan and second Cameron Green became the most expensive players of IPL)
ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपए में लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने खरीदा। ग्रीन अब आईपीएल ऑक्शन इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ही सैम करन आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. सैम करन को ऑक्शन में 18.50 करोड़ में पंजाब ने खरीदा।
देखिये ग्रीन का क्रिकेट पिच पर प्रदर्शन (Watch Green’s performance on the cricket pitch)
ग्रीन ने अपने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इसी साल भारत के दौरे पर इस बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 19 गेंद में अर्धशतक जड़ा था. 23 साल के ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 08 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 173.75 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. वहीं उनके नाम पांच विकेट भी है. ग्रीन पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बने थे।
IPL में ग्रीन के हाथो आ सकती है ओपनर की कमान (The command of the opener can come in the hands of Green in IPL)
ग्रीन बल्लेबाजी में किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं. ओपनिंग के अलावा निचले क्रम में भी वह तेजी से बैटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा वह गेंदबाजी भी हाथ आजमा सकते हैं. हालांकि हालिया खबर के मुताबिक कैमरन ग्रीन ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेंगे. और ऐसे में मुंबई को थोड़ी रणनीति बनानी होगी।