Saturday, September 23, 2023
Homeहेयर केयरफ़िनलैंड की स्टडी आई सामने, नींद के कारण हुई लगभग 8000 लोगो...

फ़िनलैंड की स्टडी आई सामने, नींद के कारण हुई लगभग 8000 लोगो की मौत, जानिए कैसे?

फ़िनलैंड की स्टडी आई सामने, नींद के कारण हुई लगभग 8000 लोगो की मौत, जानिए कैसे? आज कल के समय में हर इंसान किसी न किसी चीज़ से स्ट्रेस और प्रेशर ले रहा है जिससे सीधा असर उसके लाइफस्टाइल पर पड़ रहा है। साथ ही इन दिनों लोगो को रात में देर तक जगनि की एक नई आदत ही बन गई है वो किसी भी उम्र का क्यों न हो देर रात तक जागने की आदत सबको पड़ते जा रही है। इसके कई कारन भी हो सकते है जैसे की ऑफिस या पढाई का काम पर, आज कल लोग सोशल मीडिया और फिल्मों के चक्कर में देर रात तक जागने की आदत दाल रहे हैं जो सीधे उनके सेहत पर सारा दाल रहा हैं और नई समस्याओं को जन्म दे रही हैं।

देर तक जागना हो सकता जानलेवा

image 1410

इन दिनों हाल ही में एक खबर सुनने में आती है की एक स्टडी सामने आई जिसको सुन कर सब दांग रह गए। स्टडी में यह पता चला है कि आपकी रात में देर तक जागने की आदत मौत के करीब ले जा सकती है ,सुन का झटका लगा होगा पर यह सच है परन्तु लोग इस बात को नज़र अंदाज़ कर देते है या हवे में उड़ा देते हैं। कोई भी इस बात की गंभीरता को नई देखता है।

यह भी पढ़े: Bold Web Series: इस वेब श्रृंखला में ज़माने की परवाह किये बिना ससुर और बहु ने लांघी मर्यादा की सारी हदें, बोल्ड सीन ने…

कम उम्र में हो सकती मौत

देर रात तक जागने की वजह से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। स्टडी के मुताबिक ऐसे लोग, जिन्हें रात में देर तक जागने की आदत होती है, उनकी कम उम्र में ही मौत होने का खतरा होता है। ऐसा इस किये भी है क्योंकि ऐसा देखा गया है की ज़ादा तर लोग जो देर तक रात में जागते है उन्हें शराब या स्मोकिंग की काफी ज़ादा लत्त लगी रहती है ज सीधी सी बात है की वे शरीर के लिए काफी हानिकारक है। लोग जित्ते देर जागते है उत्ते देर तक वे इन नशीले पदाथों का सेवन करते रहेंगे इसी लिए उनकी ज़िन्दगी में उनका जल्दी सोने ज़ादा इम्पोर्टेन्ट मन जाता है.

फ़िनलैंड में हुआ रिसर्च

image 1411

फिनलैंड के फिनिश इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ में की गई यह स्टडी ‘क्रोनोबायोलॉजी इंटरनेशनल में प्रकाशित की गई है। इस रिसर्च में यह सामने आया कि देर रात तक जागने से शरीर कई बीमारियां का शिकार हो सकता है, जिससे कम उम्र में ही मौत का खतरा बढ़ जाता है।

लगभग 8000 लोगो की हुई मौत

image 1412

यह रिसर्च 1980 से 2022 तक की गई जिनमे लगभग 23000 लोग शामिल हुए , इसी स्टडी के दौरान ही लगभग 8728 लोगों की मौत हो गई। जब उन मरे वालो के डाटा को देखा गया तो पता चला कि जो लोगो सुबह जल्दी उठते थे ,उनके मुकाबले रात में जागने वालो को संख्या 9 फीसदी ज़ादा है। परन्तु यह भी देखा गया जो लोग देर रात जागते थे और कोई नशा नहीं करते थे उनपर जल्दी मरने का कोई खतरा नहीं था।

यह भी पढ़े: अब इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी Maruti की यह पॉपुलर SUV, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500km, जाने फीचर्स

नशा न करने वालो को भी हो सकता खतरा

लेकिन इसके विपरीत रात में देर तक जागने और नशा करने से कम उम्र में मौत का खतरा काफी बढ़ जाता है। स्टडी के लेखक क्रिस्टर हब्लिन ने अपने एक बयान में कहा कि रात तक जागने वाले व्यक्ति में मौत का खतरा तभी ज्यादा बढ़ता है, जब वह ज्यादा मात्रा में तंबाकू और शराब का सेवन करता है ,परन्तु इसका यह मतलब भी नहीं बनता है की जो लोग बिना नशा किये देर तक जागते है वे लोग के ऊपर भी कई दिक्कतों का पहाड़ चढ़ सकता है रात में देर तक जागने क कारन जैसे ध्यान की कमी , स्ट्रेस , एंग्जायटी आखो का नंबर बढ़ाना , डार्क सर्कल्स आदि।

RELATED ARTICLES