Elvish Yadav Networth: फ़िल्मी सितारों की तरह Elvish Yadav जीते हैं रॉयल लाइफ, लग्जरी कारों है शौकीन, जाने इनकी नेटवर्थ, इन दिनों टीवी का एक सीरियल शो बिग बॉस OTT 2 की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है, इस रियलिटी शो को लोग देखना काफी पसंद कर रहे है, इन दिनों सलमान खान के घर एक से बढ़कर एक कन्टेंस्टन्ट मौजूद है जो अपनी ही हुकूमत चला रहे है। रियलिटी शो के पिछले एपिसोड में अपने देखा होगा की शो के होस्ट अभिनेता सलमान खान ने अपने कंटेस्टेंट और मशहूर यूट्यूबर एल्विस यादव पर आग बबूला हुए। आज हम आपको एलवीश की नेटवर्थ के बारे में बताएँगे …
बिग बॉस OTT 2 में गुस्से में नजर आये सलमान
आपको जानकारी के लिए बता शो में एलवीश ने एक टास्क के दौरान बेबीका धुर्वे के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी जिसमे एलवीश ने बेबीका को अप्सब्द कह दिए। जिसमें बेबीका ने मनीषा रानी को धक्का दे दिया था। जिसके बाद वीकेंड के दौरान सलमान खान काफी गुस्से में नजर आए, सलमान ने बेबीका को गलत शब्द बोलने के लिए एलवीश को फटकार लगाई। जिसके बाद एलवीश के फैंस से एक्टिव हो गए।
सलमान खान ने एलवीश को लगायी जमकर फटकार
शो के वीकेंड के दौरान सलमान खान के एलवीश को कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद वह आपने आंसू तक नहीं रोक पाए। इस दौरान सलमान खान की डांट खाने के बाद एलवीश शो के दौरान फूट-फूट कर रोने लगे। जिसके बाद उनके फैंस काफी नाराज हुए।
एलविश यादव की जबरदस्त फैन फोल्लोविंग
आपको जानकारी के लिए बता दे की एलविश यादव किसी सुपर स्टार से कम नहीं है ,आज भी लाखो की संख्या में उनके फैंस फोल्ल्वर्स है, उनके फैंस ने इतने ट्वीट किए जो उससे पहले कभी किसी स्टार के लिए नहीं किए गए थे। फैंस ने 6 घंटे में एक मिलियन ट्वीट कर दिए। आज हम आपको एल्विस यादव की निजी जिंदगी के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़े: Bold Web Series: इस वेब श्रृंखला के हॉट सीन्स कर देंगे मदहोश, अकेले में ही उठाए इस वेब सीरीज का मजा
एलविश यादव की नेट वर्थ
एलविश यादव के वर्क फ्रंट की और कमाई की बता करे तो कुछ रिपोर्ट के अनुसार एलविश यादव हर महीने 10 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं। उनकी टोटल नेट वर्थ दो करोड़ से ज्यादा है। उनके पास महंगी महंगी लग्ज़री कार है उनके इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। जो एलविश यादव को काफी पसंद करते है।