Feng shui: घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर भगाएं, फेंग शुई के इन शुभ उपायों से लाएं सकारात्मक बदलाव

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Feng shui: कई बार ऐसा होता है कि आप लंबे समय से कोई काम करना चाहते हैं, लेकिन आपका काम पूरा नहीं हो पाता. इसकी वजह आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है. फेंग शुई में घर से नकारात्मकता दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं, आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़े- Neelam Ratan: शनि का रत्न नीलम धारण करने के क्या होते है फायदे और किन राशि के जातको को धारण करना चाहिए और कीन्हे नहीं करना चाहिए

घर में नकारात्मक ऊर्जा का असर

कई बार मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को उसके कर्मों का फल नहीं मिल पाता, जिसका एक कारण घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है. अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा होती है, तो व्यक्ति को सफलता पाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. असफलता के कारण कई बार व्यक्ति मानसिक तनाव से भी जूझने लगता है और धीरे-धीरे आर्थिक तंगी की तरफ भी जाता है.

फेंग शुई के शुभ उपाय

फेंग शुई को चीन का वास्तु कहा जाता है. इसमें घर में कुछ चीजों को रखने की सलाह दी जाती है, जो घर के वातावरण को बदल सकती हैं. ये चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं और शुभता का संकेत देती हैं. तो आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं, जिन्हें आप अपने घर में रख सकते हैं.

1. तीन टांगों वाला सुनहरा मेढ़क

फेंग शुई में तीन टांगों वाले सुनहरे मेढ़क को बहुत शुभ माना जाता है. घर में इस गोल्डन टोड को रखने से धन, दौलत और समृद्धि आती है. इसे तिजोरी में लाल कपड़े में लपेटकर रखना शुभ होता है.

2. क्रिस्टल बॉल

फेंग शुई में बताई गई शुभ चीजों में क्रिस्टल बॉल का नाम भी आता है. क्रिस्टल बॉल को भी सौभाग्य लाने वाला माना जाता है. इसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मन शांत रहता है. इसे घर में कहीं भी रखा जा सकता है.

3. फव्वारा

फेंग शुई में फव्वारे को शुभ संकेत माना जाता है. इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. ये धन प्राप्ति का सूचक माना जाता है.

4. चीनी ड्रैगन

फेंग शुई में ड्रैगन को शक्ति और सफलता का प्रतीक माना जाता है. इसे घर के स्टडी रूम या ऑफिस की टेबल पर रखने से हर काम में सफलता मिलती है.

5. विंड चाइम

फेंग शुई में घर में विंड चाइम लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे निकलने वाली मीठी आवाज घर की सारी नकारात्मकता को दूर कर देती है.

यह भी पढ़े- Iron Ring: लोहे की अंगूठी पहनने से पहले जान ले इसके फायदे और सावधानियां, किन लोगो को धारण नहीं करनी चाहिए यह

6. लाफिंग बुद्धा

फेंग शुई में लाफिंग बुद्धा को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर रखने से घर में खुशियां आती हैं.