Wednesday, March 22, 2023

Kisan Credit Card: केसीसी योजना के तहत सरकार से किसानो को मिलेंगे 3 लाख रूपये, जल्दी करे आवेदन कही देर न हो जाये

Kisan Credit Card: केसीसी योजना के तहत सरकार से किसानो को मिलेंगे 3 लाख रूपये, जल्दी करे आवेदन कही देर न हो जाये, देश में बड़ी संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसान ले रहे हैं. इस योजना के जरिए लोन हर उस किसान को मिल सकता है जिसकी उम्र 18 से 75 साल के बीच है. योजना में लोन खाद-बीज, कृषि मशीन, मछली पालन, पशु पालन समेत कई तरह के कृषि से संबंधित कार्यों के लिए दिया जाता है. किसानों को अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. लोन राशि पर अधिकतम 7 फीसदी ब्याज दर लागू होती है. समय पर लोन चुकाने पर ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट दी जाती है।

केसीसी योजना के तहत सरकार से किसानो को मिलेंगे 3 लाख रूपये (Farmers will get Rs 3 lakh from the government under the KCC scheme)

केंद्र सरकार ने बताया है कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के हिस्से के रूप में भारत सरकार ने मई 2020 में 2 लाख करोड़ रुपये के कर्ज के साथ केसीसी योजना के तहत किसानों को कवर किया है. कृषि एवं उससे संबद्ध गतिविधियों और सामान्य आर्थिक गतिवधियों को बढ़ावा देने की यह ऐतिहासिक पहल है. इसके जरिए किसानों को सूदखोरों के चंगुल से बचाने में मदद मिली है।

यह भी पढ़े:- Berojgari Bhatta 2022: साल के अंत में सरकार दे रही बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता, जल्दी करे आवेदन बस सिमित समय तक, जानिए

केसीसी योजना को PM किसान योजना से जोड़ा गया (KCC scheme linked with PM Kisan scheme)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना को अब पीएम किसान योजना के साथ जोड़ दिया गया है. किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भी पीएम किसान की वेबसाइट पर उपलब्ध है. किसान क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो के अलावा खेती के दस्तावेज जमा करने होते हैं।

यह भी पढ़े:- वैज्ञानिको की नयी खोज ने कर दिखाया कमाल, चने की नयी किस्म ‘पूसा जेजी 16’ कम जगह,कम पानी में दे रहा बोरे भर-भर के उत्पादन

जानिए आवेदन की प्रोसेस (Know the process of application)

केसीसी के जरिए लोन पाने के लिए आवेदक एसबीआई की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकता है या SBI की ब्रांच से फॉर्म ले सकता है. मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म जमा करने के बाद खाता खुला जाता है, जिसमें योजना के तहत लोन की ट्रांसफर कर दी जाती है. एचडीएफसी बैंक और यूनियन बैंक या फिर फेडरल बैंक भी केसीसी योजना के तहत लोन देते हैं. एचडीएफसी समेत अन्य निजी क्षेत्र के बैंक आवेदक किसान के क्रेडिट स्कोर, खेती के दस्तावेज, फसल उत्पादन, किसान की आय आदि बिंदुओं को जांचने के बाद ही रकम आवेदक के खाते में ट्रांसफर करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular