ट्रैक्टर बेचकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुँचा फैन! पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर छलका फैन का दर्द

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
ट्रैक्टर बेचकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुँचा फैन! पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर छलका फैन का दर्द

ट्रैक्टर बेचकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुँचा फैन! पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर छलका फैन का दर्द, टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया महा मुकाबला पाकिस्तान के लिए निराशाजनक रहा. इस हार से पाकिस्तानी टीम के हौसले पस्त जरूर हुए हैं, लेकिन उनके फैंस का जुनून कम नहीं हुआ है. एक ऐसे ही फैन की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसने इस मैच को देखने के लिए कुछ खास कर डाला.

ये भी पढ़े- भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद युवा पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के निकले आंसू! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ट्रैक्टर बेचकर मैच देखने आए फैन (Fan Sold Tractor to Watch Match)

पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैन ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि इस मैच को देखने के लिए उन्होंने अपना ट्रैक्टर बेचकर 3000 डॉलर (लगभग 2.3 लाख रुपये) जुटाए थे. फैन ने आगे कहा कि, “जब हमने भारत का स्कोर देखा तो हमें नहीं लगा था कि हम यह मैच हार जाएंगे. मैच हमारे हाथ में था, लेकिन बाबर आज़म के आउट होने के बाद सब कुछ निराशाजनक हो गया. मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम को अभी और मेहनत करने की ज़रूरत है. मैं भारतीय टीम और उनके फैंस को बधाई देता हूं.”

ये भी पढ़े- IPL स्टार अभिषेक शर्मा का भौकाल जारी! महज 26 गेंदों में 14 छक्कों और 4 चौको की मदद से जड़ दिया तूफानी शतक

रोमांचक था भारत-पाकिस्तान मुकाबला (India-Pakistan Match Was Thrilling)

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला गया था. इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस में काफी उत्साह था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 19 ओवर में 119 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 113 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने इस रोमांचक मुकाबले को 6 रन से जीत लिया.

हालांकि पाकिस्तान की हार से उनके फैंस निराश जरूर हुए हैं, लेकिन इस फैन की कहानी यह बताती है कि जुनून और खेल के प्रति प्रेम किसी भी हार से कम नहीं होता.