Thursday, March 30, 2023

Bollywood के मशहूर सितारे जूझ रहे है इन अजीबोगरीब बीमारियों से, एक का ऊपर से निचे तक बिगड़ गया बैलेंस, पूरी जानकारी

Bollywood के मशहूर सितारे जूझ रहे है इन अजीबोगरीब बीमारियों से, एक का ऊपर से निचे तक बिगड़ गया बैलेंस, पूरी जानकारी। अक्सर लोग बॉलीवुड सितारों की फिटनेस को देखकर हैरान रह जाते हैं। परफेक्ट बॉडी और फिगर की चाह में लोग भी फिल्मी सितारों को फॉलो करने लगते हैं। लेकिन सच तो यह है कि कोई भी परफेक्ट नहीं है, चाहे वह आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार।

हायपोफंक्शन नामक बीमारी से जूझ रहे है वरुण धवन (Varun Dhawan is battling a disease called hypofunction)

दरअसल हाल ही में वरुण धवन ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन नामक बीमारी हो गई थी, जिसके कारण उनकी बॉडी का बैलेंस बिगड़ गया था। वरुण धवन से पहले सामंथा रुथ प्रभु ने भी अपने स्किन डिसऑर्डर का खुलासा किया था। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इंडस्ट्री के सितारों की अजीबोगरीब बीमारियों के बारे में।

एक्टर वरुण धवन की बीमारी जान दंग रह जाओगे (Actor Varun Dhawan’s illness will leave you stunned)

1709082 bollywood actor varun dhawan

एक्टर वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि वह वेस्टीबुल हायपोफंक्शन नाम की समस्या का शिकार हो गए थे। इस समस्या में व्यक्ति अपने शरीर का बैलेंस खो देता है। वरुण धवन ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ क्या हुआ है, वह केवल खुद को शट डाउन की तरह महसूस करने लगे थे।

साउथ की क्वीन सामंथा रूत प्रभु भी लड़ रही है बीमारी से (South’s Queen Samantha Ruth Prabhu is also fighting illness)

2022119205729251 Samantha Alive and fight1

साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि वह मायोसिटिस नामक एक बीमारी से जूझ रही हैं। बता दें कि इस बीमारी में मांसपेशियों में सूजन आ जाती है, जिससे मांसपेशियों में दर्द, थकान और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं होती हैं।

इंडिया के बेस्ट डांसर और एक्टर में से ऋतिक रोशन को भी है ये बीमारी (Hrithik Roshan is also one of India’s best dancer and actor.)

hrithik1200 1

एक्टर ऋतिक रोशन स्कोलियोसिस नामक बीमारी से ग्रस्ति थे, जिसके कारण उन्हें बोलने में परेशानी होती थी। हालांकि अब ऋतिक ने इस समस्या पर काबू पा लिया है।

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को बल्जिंग डिस्क नामक गंभीर बीमारी है (Virat Kohli’s wife Anushka Sharma has a serious condition called bulging disc.)

default

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बल्जिंग डिस्क नामक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण वह ज्यादा देर तक एक जगह पर बैठ नहीं पाती थीं। इस बीमारी में कमर में गंभीर दर्द होता है।

Ileana D’Cruz

88027421

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने साल 2017 में खुलासा करते हुए बताया था कि वह बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर नामक स्थिति का शिकार हैं, जिसके कारण उनके मन में कई बार सुसाइड के विचार आए थे।

ये भी पढ़िए- Malaika Arora जल्द ही बनने वाली है दुल्हन, शरमाते हुए अर्जुन कपूर को शादी के लिए कर दी हा, पढ़े पूरी खबर

Ajay Devgan

pic 9

एक्टर अजय देवगन को टेनिस एल्बो के अलावा बॉर्डरलाइन ओसीडी की भी समस्या है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan भी लड़ रहे है ऐसी बीमारी से

vasvasdvadvava

एक्टर सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया नामक स्थिति का शिकार हैं, जिसमें उनके ब्रश करने से लेकर मेकअप करते वक्त भी गाल और जबड़े में तेज दर्द होता है।

ये भी पढ़े- Mouni Roy तेज कदमो के चलते हुई अचानक Oops Moment की शिकार, और फिर…

Sneha Ullal

759006 sneha ullal women

एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह ऑटो इम्यून डिसॉर्डर का शिकार हैं। इस स्थिति में उनका इम्यून सिस्टम ही उन्हें परेशान रखता है।

South actress Nayantara

Nayantara breaking news

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी एक अजीबोगरीब स्किन डिसॉर्डर से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पूरे शरीर पर अपने आप अचानक से रेशैज और मोटे-मोटे छाले हो जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular