फैमिली के लिए 7 सीटर कार बेस्ट मानी जाती है। क्योकि इसमें कंफर्ट के साथ ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। अगर आप भी अपने लिए इस धनतेरस और दिवाली पर नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बाजार में आपके लिए शानदार 7-8 सीटर गाड़ियां उपलब्ध हैं। इन गाड़ियों को पिछले महीने सबसे अधिक पसंद किया गया है।
Mahindra का रहा बोलबाला

Mahindra की कार लोगों के दिलों पर आज से नहीं, कई सालों से राज करती आ रही है। यही कारण है कि यह सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी में से एक बन चुकी है। वाहन निर्माता कंपनी ने सितंबर 2022 में कुल 9,536 यूनिट्स की सेल की है, वहीं इसकी तुलना पिछले साल की इसी अवधि से करें तो कंपनी ने सितंबर 2021 में 2,588 यूनिट्स की सेल की है। इसमें कुल 268 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Mahindra की बोलेरो का रहा सितम्बर में बोलबाला

इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार में एक है, आपको बता दे कि कंपनी ने सितंबर 2022 में बोलेरो की कुल 8,108 यूनिट्स की सेल की है, वहीं इसकी तुलना सितंबर पिछले साल 2021 से करें तो कंपनी ने 1,755 यूनिट्स की सेल की थी। इसमें कुल 362 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Suzuki Ertiga का मुकाबला Inova से रहा

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने कई साल पहले अपनी एर्टिगा को लॉन्च किया था, आपको बता दें इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा से था और इन सालों में 7/8 सीटर सेगमेंट में ये तेजी से सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी बन गई है। मारुति सुजुकी ने कई बार एटींगा को अपडेट किया है। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में एर्टिगा की कुल 9,299 यूनिट्स को सेल किया है। वहीं इसी अवधि की तुलना पिछले साल करें तो कुल 11,308 यूनिट्स को सेल किया था। इस साल 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।