Face Massager Tools : घर पर स्किन को बेहतर बनाने के लिए, मसाज, एक्सफोलिएट और रब करने के लिए अब आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। यहां पर हम आपको कुछ शानदार फेस मसाजर के बारे में बता रहे हैं। इनका इस्तेमाल करना काफी आसान और सुरक्षित है। यह फेस मसाजर इस्तेमाल करने में काफी आसान है।
जेड रोलर (jade roller)
इसे अक्सर आपने एक्ट्रेस के हाथ में देखा होगा। जेड रोलर की मदद से स्किन की मसल्स (muscles) को रिलैक्स किया जाता है। जेड रोलर में दोनों तरफ छोटे और बड़े डिजाइन के रोलर लगे होते हैं। बड़े रोलर से चेहरे पर मसाज की जाती है। वहीं छोटा रोलर नाजुक हिस्सों जैसे आंख के आसपास, नाक के ऊपर मसाज करने के काम आता है। चेहरे पर होने वाली सूजन को कम करने में जेड रोलर काफी मदद करता है।
यह भी पढ़े :- कहीं आप इनके अलगे शिकार तो नहीं, ठगाने का नया तरीका Cyber Fraud

गुआशा (guasha)
अगर आप शार्प जॉलाइन की चाहत रखती हैं तो इस फेसटूल को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लड़कियां काफी पसंद करती हैं। चेहरे पर सीरम या फेस ऑयल लगाने के बाद गुआशा की मदद से मसाज करें। मसाज करने के लिए जॉ लाइन से लेकर चेहरे के ऊपर तक मसाज करें।

यह भी पढ़े :- जल्द ही WhatsApp में बड़ा बदलाव होने जा रहा है जो आपको आपके पसंदीदा ब्रांड से जोड़ेगा WhatsApp Update
Face Massager ये टूल्स चेहरे को सही शेप देने, जवां और खूबसूरत दिखने में मदद, घर पर ही ब्यूटी पार्लर जैसा ग्लो
टी बार मसाज टूल (T Bar Massage Tool)
चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए केवल प्रोडक्ट ही नहीं बल्कि कई सारे टूल्स भी आते हैं। गोल्ड फेशियल मसाजर के नाम से मशहूर टी बार फेस मसाज टूल है। जिसमें होने वाले वाइब्रेशन से चेहेर की मसाज की जाती है। इससे चेहरे पर रक्त संचार काफी अच्छे से होने लगता है। टी आकार का ये टूल 24 कैरेट गोल्ड से तैयार किया जाता है। इस टूल की मदद से स्किन में कसावट लाने में मदद मिलती है। साथ ही लटकती त्वचा को भी सही करता है।

आइस ग्लोब्स फेस मसाज टूल
आइस ग्लोब्स टूल चेहरे के इंफ्लेशन को कम करता है। साथ ही सनबर्न से राहत दिलाता है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इस टूल्स को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। आइस ग्लोब्स को फ्रिज में रखने के बाद इस्तेमाल करें। चेहरे पर नीचे से ऊपर की ओर मसाज करें। ये टूल सिरदर्द, माइग्रेशन और साइनस में काफी असर दिखाता है।
