शेयर मार्केट एक्सपर्ट सुमीत बगाड़िया ने बताए ये 3 Stocks, अगले हफ्ते कर सकते है इनमें निवेश

By सचिन

Published on:

Follow Us
Stocks

Stocks: यदि आप किसी नए शेयर की तलाश कर रहे है तो आपको बता दें की चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया के अनुसार निफ्टी ने 19,270 के महत्वपूर्ण समर्थन को तोड़ दिया है और इसीलिए अब इसे 19,100 से 19,050 के स्तर पर तत्काल समर्थन मिला है और वही उनका कहना है की ऊपरी स्तर पर निफ्टी को आज 19,375 से 19,400 के स्तर पर बाधा उत्पन्न हुई है इसीलिए अगले हफ्ते खरीदने के लिए शेयरों पर सुमीत बगाड़िया ने तीन Stocks बताये है जिसमें एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल शामिल है।

यह भी पढ़े – Petrol Diesel Price: जानिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स के बारे में, भारत के इस शहर में पेट्रोल है सबसे सस्ता

इन Stocks को खरीदें अगले हफ्ते

एशियन पेंट्स: ₹3255 पर खरीदें, टारगेट प्राइस ₹3390 का रखेंऔर स्टॉप लॉस ₹3170 का लगाना न भूलें।

stocks

आपको बता दें की एशियन पेंट्स शेयर के व्यापक तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इन्वेस्टर्स को यह सुझाव दिया गया है कि संभावित ट्रेडिंग अवसर पर वह विचार कर सकते है और वर्तमान में यह Stocks ₹3150 के आसपास मजबूत समर्थन स्तर स्थापित के साथ 3255 पर है और आपको बता दें की कंपनी ने अपने 50-दिवसीय, 100-दिवसीय और 200-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर एक अनुकूल सफलता प्रदर्शित की है इसीलिए इस शेयर के लिए 3390 रुपए का टारगेट प्राइस रखा गया है|

यह भी पढ़े – Share Market: इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को दिया 31000% का रिटर्न, 10 हज़ार रुपए को बना दिया 31 लाख रुपए

2. बजाज फिनसर्व

वर्तमान समय में बजाज फिनसर्व का शेयर 1503.90 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है और ₹1450 के मजबूत सपोर्ट से इस शेयर में बढ़ोतरी हुई है और इस स्टॉक ने साप्ताहिक चार्ट पर बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न बनाया है और यह तेजी का संकेत देता है वही आपको बता दें की दैनिक चार्ट पर आरएसआई 46 स्तरों के आसपास कारोबार कर रहा है और यह भी मजबूती का संकेत देता है इसीलिए एक्सपर्ट ने इस Stocks को चुना है और इसका टारगेट प्राइस ₹1600 रखा गया है।

3. भारती एयरटेल

stocks

भारती एयरटेल का बढ़ता हुआ वॉल्यूम तेजी की प्रवृत्ति को और ज्यादा प्रमाणित कर रहा है और इसके अलावा इस स्टॉक को 50 दिवसीय मूविंग एवरेज से समर्थन प्राप्त है और आरएसआई और एमएसीडी दोनों संकेतक सकारात्मक प्रवृत्ति का समर्थन करते हुए दिख रहे हैं और आपको बता दें की एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि यह शेयर ₹882 के ऊपर बंद हुआ और टिका रहा तो आने वाले समय में यह शेयर 920 रुपए से 930 रुपए तक जा सकता है|

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|