Thursday, June 8, 2023
Homeऑटोमोबाइलसबकी की बाप Hero Splendor यहां मिल रही मात्र 5 हजार रुपये...

सबकी की बाप Hero Splendor यहां मिल रही मात्र 5 हजार रुपये में , दमदार इंजन और तगड़े माइलेज के साथ जानिए डील

सबकी की बाप Hero Splendor यहां मिल रही मात्र 5 हजार रुपये में , दमदार इंजन और तगड़े माइलेज के साथ जानिए डील। Hero Splendor Plus को पसंद करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। दरअसल हीरो ने अपनी Hero Splendor Plus Xtec पर जबरदस्त Offer दे रही है। आप Hero Splendor Plus Xtec बाइक को सस्ते दाम में घर ला सकते हैं। कीमत 75, 446 की प्राइस रुपये (Ex showroom Delhi) है। कंपनी ने इसमें 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, single cylinder engine दिया है। सीधे-सीधे कहें तो इस Bike को 4999 रुपये में घर ला सकते हैं। आइये जानते है कैसे ?

Hero Splendor Plus Xtec का दमदार इंजन

Hero Splendor Plus Xtec का दमदार इंजन कंपनी ने इसमें 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, single cylinder engine दिया है। यह इंजन 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का peak torque जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें 9.8 लीटर का fuel tank भी दिया गया है, जो एडवांस प्रोग्राम्ड fuel इंजेक्शन तकनीक के साथ आती है।

यह भी पढ़े :- Market में सिकंजा कसने जल्द आ रही है Maruti Eeco 2023 किलर लुक के साथ धाकड़ इंजन और दमदार माइलेज से अब होगी महँगी…

Hero Splendor Plus Xtec के फीचर्स

Hero Splendor Plus Xtec के फीचर्स फीचर्स के तौर ओर इसमें सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल डिस्प्ले और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसी के साथ फंकी बॉडी ग्राफिक्स, LED हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) के साथ चार नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इसमें सस्पेंशन के तौर पर पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर और स्विंगआर्म दिया गया है।

Hero Splendor Plus Xtec की कीमत और फाइनेंस प्लान

बता दें कि Splendor Plus Xtec बाइक की कीमत 75, 446 की प्राइस रुपये (Ex showroom Delhi) है। पर आपको पूरे पैसे एक साथ नहीं देने होंगे। कंपनी ने जबरजस्त finance plan निकाला है, जिसमें आपको सिर्फ 4999 रुपये down payment देनी होगी और बाकी की रकम EMI के रूप में चुकानी होगी। आइये जानते है फाइनेंस प्लान

यह भी पढ़े :- नई Nissan Magnite को देख सभी एसयूवी के छूटे पसीने, तेज रफ्तार और माइलेज संग देगी दमदार फीचर्स का मजा

फाइनेंस प्लान

Hero Splendor Plus Xtec पर मिलने वाला फाइनेंस प्लान बता दें कि फाइनेंस प्लान के तहत Hero Splendor Plus Xtec बाइक को खरीदने के लिए आपको 85,394 रुपये का Loan लेना होगा। Hero Splendor के लिए आपको सिर्फ 4, 999 रुपये down payment करनी होगी। बाकी की रकम को चुकाने के लिए  2, 000 रुपये की monthly installment (EMI) देनी होगी। Loan को चुकाने के लिए आपको 3 साल यानी 36 Month का समय दिया जाएगा। इसी के साथ Loan पर 9.7 फीसदी annual interest rate से ब्याज देना होगा।

RELATED ARTICLES