Rakul Preet Singh कर्वी फिगर में कमाल लगीं रकुल प्रीत सिंह, लुक देखकर थमीं सबकी सांसें

0
747
Rakul Preet Singh कर्वी फिगर में कमाल लगीं रकुल प्रीत सिंह, लुक देखकर थमीं सबकी सांसें

Rakul Preet Singh : साउथ फिल्मों के बाद बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली रकुल प्रीत सिंह का आज परिचय देने की जरूरत नहीं रह गई है। रकुल प्रीत सिंह ने इंडस्ट्री को साबित कर दिखाया है कि वह खुद को किसी भी किरदार में बखूबी ढाल सकती हैं। आज फैंस में उनकी हर फिल्म के लिए बेसब्री देखने को मिलती रहती है।

हाल ही में एक्ट्रेस को फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया जहां वो अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत रही थीं। रकुल प्रीत सिंह व्हाइट हाई हील, सेंटर पार्टेड वेवी हेयर, मिनिमल हेयर और लाइट जूलरी के साथ अपने इस शानदार लुक को पूरा किया था।

यह भी पढ़े:- Badshah: DJ वाले बाबू बने पंजाबी Actress के सोना, Isha Rikhi के लिए जोरो से धड़क रहा Badshah का दिल

इस लुक में रकुल इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि नजरें हटाना मुश्किल हो गया

इस लुक में रकुल इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उन पर से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है। Rakul Preet Singh अपनी अपकमिंग मूवी ‘थैंक गॉड’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। इस दौरन उनका स्टाइलिश लुक हर किसी को पसंद आया। एक्टिंग के साथ-साथ रकुल अपने स्टाइल की वजह से भी फैंस की फेवरेट हैं।

यह भी पढ़े :- बिना शादी के माँ बनेगी Malaika, बेटी की चाहत ने करवाया ये गलत काम, जानिए इसके पीछे के राज

रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘थैंक गॉड’ के प्रमोशन में बिजी हैं

Bollywood actress Rakul Preet सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘Thank God’ के प्रमोशन में बिजी हैं जिसमें Siddharth Malhotra और ajay devgan lead role में हैं। ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्टिंग के साथ-साथ रकुल अपने स्टाइल की वजह से भी फैंस की फेवरेट हैं।