Homeऑटोमोबाइलभारतीय Ev बाज़ार पर चीनियों का पड़ा नज़र भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी में...

भारतीय Ev बाज़ार पर चीनियों का पड़ा नज़र भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी में एक अरब डॉलर इन्वेस्ट करने के लिए तैयार

भारत के इलेक्ट्रिक कारों के बाजार पर पड़ोसी चीन की कंपनी BYD (Build Your Dreams) भी नजर गढ़ाए बैठी है. BYD ने कुछ वक्त पहले ही अपनी एक EV भारत में लॉन्च की है और अब वो बड़ा निवेश करने जा रही है. BYD ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और बैट्री निर्माण के लिए 1 अरब डॉलर के निवेश का प्रस्ताव रखा है. BYD भारत में स्थानीय कंपनी के साथ मिलकर प्रोडक्शन करेगी. इसके लिए इंडियन अथॉरिटी से अनुमति मांगी गई है.

EV के साझेदारी में लगेगा प्लांट


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन की BYD ने एक स्थानीय कंपनी के साथ साझेदारी में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी बनाने के लिए 1 अरब डॉलर के निवेश की इच्छा जताई है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद स्थित प्राइवेट कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने BYD के साथ हाथ मिलाया है. दोनों की तरफ से जॉइंट इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट स्थापित करने के लिए भारतीय रेगुलेटर्स को प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी गई है.

EV के पूरी रेंज पेश करने की तैयारी


इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में BYD काफी बड़ा नाम है. ऐसे समय में जब दूसरे देशों की कंपनियां भारत के EV बाजार में पैर जमाने की कोशिश में लगी हैं, BYD को भी यहां संभावनाएं नजर आ रही हैं. ये चीनी कंपनी भारत में हैचबैक से लेकर लग्जरी कारों तक की पूरी रेंज पेश करना चाहती है. हालांकि, BYD ने निवेश प्रस्ताव को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन कंपनी ने कुछ वक्त पहले जरूर कहा था कि उसने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है.

EV बड़ी हिस्सेदारी की चाहत

BYD भारत के EV बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी चाहती है. उसकी देश के 30 शहरों में अपने सेंटर्स खोलने की तैयारी है. BYD की योजना है कि 2030 तक भारतीय वाहन मार्केट की 40 फीसदी हिस्सेदारी उसके पास आ जाए और कंपनी ने इस दिशा में तेजी से काम भी शुरू कर दिया है. चीनी कंपनियां अपनी आक्रामक स्ट्रेटेजी के लिए पहचानी जाती हैं. भारत के मोबाइल सेक्टर में चीनी कंपनी शाओमी की तूती बोलती रही है. ऐसे में EV मार्केट में BYD की एंट्री भारतीय कंपनियों के लिए भी चुनौती बन सकती है. BYD भारत के मेनस्ट्रीम इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में पैर जमाने के लिए अन्य इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है.

4 ev 2022 fb

बिक्री में EV सबसे आगे


पिछले साल BYD ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी. इस मामले में चीनी कंपनी ने दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी ईलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया था. BYD की इलेक्ट्रिक कारों में हैचबैक, सेडान और एसयूवी की लंबी रेंज है. Build Your Dreams पहले से ही भारत में कॉरपोरेट फ्लीट्स के लिए इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक वीकल्स बेच रही है. इसके अलावा, कंपनी दुनिया के कई देशों में इलेक्ट्रिक कार और प्लग इन इलेक्ट्रिक हाइब्रिड्स भी बेचती है. इनमें नॉर्वे, सिंगापुर, ब्राजील, न्यूजीलैंड, कोस्टारिका और कोलंबिया शामिल हैं. फिलहाल 300 से ज्यादा चीनी कंपनियां EV बना रही हैं. चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी SAIC और BYD ग्लोबल मार्केट शेयर में केवल एलन मस्क की टेस्ला से पीछे हैं.

RELATED ARTICLES