EV Etryst 350: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइकों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. वही कंपनी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतार रही है और लोग अपनी पसंद के हिसाब से बाइक खरीद रहे हैं. इस कड़ी में Pure EV कंपनी pure EV Etryst 350 को बाजार में उतार रही है.
इस बाइक की बात करें तो यह बिल्कुल पेट्रोल बाइक की तरह है. कंपनी ने इसे शानदार रेंज के साथ डिजाइन किया है. इसे ब्लू, ब्लैक और रेड तीन कलर में तैयार किया गया है. जो लोगों को आकर्षित करने में काफी सक्षम है.इस बाइक को भारत के हैदराबाद में मैन्युफैक्चरर से लेकर डिजाइनिंग तक का काम किया गया है. यह बाइक एक बार चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. इसका वजन 150 किलो रखा गया है. वहीं कंपनी का दावा है कि यह बाइक अपने प्रदर्शन से 125cc इंजन को टक्कर देगी.
इस बाइक को एक अच्छे ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है. इस के लुक को देखकर लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं. अगर इसके एक्सशोरूम की बात की जाए तो उसकी कीमत 1,54,999 है. इस बाइक को कंपनी के 100 से अधिक लीडरशिप से लोगों तक पहुंचाया जाएगा.