इस टेक्नॉलजी Stock ने 15 दिनो में पैसे किये डबल से भी ज्यादा, बना दिया 1 लाख को 2 लाख 65 हजार रूपये, दिया 117 फीसदी रिटर्न साल 2023 के पहले पंद्रह दिन में कुछ स्टॉक्स अपने निवेशकों को दोगुना से अधिक रिटर्न दिया है। इनमें नेटवर्क पीपुल सर्विस टेक्नॉलजी 165.12 फीसद, 3पी लैंड होल्डिंग्स 116.99 फीसद और कूल कैप्स इंडस्टीज 104 फीसद रिटर्न देने वाले स्टॉक्स रहे।
52 हफ्ते के लो से करीब 10 गुना उछाल Network People Service Technology stock Nearly 10 times jump from 52 week low
सबसे पहले बात कूल कैप्स इंडस्टीज के शेयर प्राइस हिस्ट्री की। शुक्रवार को यह स्टॉक 6.38 फीसद उछल कर 501.05 रुपये पर बंद हुआ था। एक हफ्ते पहले यह केवल 375.35 रुपये का था। इस अवधि में इसने 33.49 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं एक महीने में इसने 108.95 फिसद की बढ़त दर्ज की है। पिछले 3 महीने में यह स्टॉक 188 फीसद से अधिक उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 478.80 और लो 41.50 रुपये है।
इस टेक्नॉलजी Stock ने 15 दिनो में पैसे किये डबल से भी ज्यादा, बना दिया 1 लाख को 2 लाख 65 हजार रूपये, दिया 117 फीसदी रिटर्न

Network People Service Technology नए साल में भर दी झोली bag filled in the new year
इस टेक्नॉलजी Stock ने 15 दिनो में पैसे किये डबल से भी ज्यादा, बना दिया 1 लाख को 2 लाख 65 हजार रूपये, दिया 117 फीसदी रिटर्न नए साल में अपने निवेशकों को मालामाल करने में 3पी लैंड होल्डिंग्स भी आगे रहा। इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 32 और एक महीने में 91 फीसद का रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले 15 दिन में इसने करीब 117 फीसद की उड़ान भरी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 36.65 रुपये और लो 13 रुपये है।
1 लाख ऐसे बन गए 265000 1 lakh became like this 265000
वहीं, अगर नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नॉलजी की बात करें तो इस स्टॉक ने एक महीने में करीब 170 फीसद की उछाल दर्ज की है। पिछले 3 महीने में इसने 173 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की है। एक साल में यह 378.68 फीसद उछला है। हालांकि इस साल केवल 15 दिन में यह स्टॉक 165 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। यानी 15 दिन पहले अगर किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख अब 265000 से अधिक हो गए होंगे।
डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, बैतूल समाचार के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।