Friday, March 31, 2023

इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी तूफानी फीचर्स के साथ ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग

इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी तूफानी फीचर्स के साथ ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग। इंडिया में आजकल छोटी गाड़ियों से ज्यादा छोटी एसयूवी यानी कॉम्पैक्ट SUV की मांग ज्यादा है। यह सेगमेंट काफी फल फूल रहा है। ऐसे में सस्ती एसयूवी के सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन नंबर वन बनी हुई है। हालांकि इससे एक सेगमेंट ऊपर, मिड साइज एसयूवी में हुंडई क्रेटा का जलवा बरकरार है। यह एक ऐसी एसयूवी है, जिसे लंबे समय से ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये टाटा नेक्सॉन के बाद हुंडई क्रेटा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। 2015 में लॉन्च हुई क्रेटा के आज लाखों दीवाने है। यह देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार भी है।

हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Creta

क्रेटा को पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था, जबकि 2020 में इसे नए अवतार में लाया गया। इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी तूफानी फीचर्स के साथ ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग। इसके बाद से इस एसयूवी की दीवानगी और बढ़ गई है।यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार भी है। इस एसयूवी में आपको दमदार लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। खासकर, इसके ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग है। हुंडई क्रेटा दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.84 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये के बीच है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ऑटो हेडलैंप,पावर्ड मिरर,चारों डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते है।

इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी तूफानी फीचर्स के साथ ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग

20211112060438 Hyundai Creta FL 1

यह भी पढ़े :- किलर लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ स्प्लेंडर का खात्मा करने जल्द मार्केट में आएगी हौंडा की नई बाइक

Hyundai Creta के फीचर्स

इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी तूफानी फीचर्स के साथ ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग। Hyundai Creta के फीचर्स की बात करे तो फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, एक इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर,ऑटो हेडलैंप, पावर्ड मिरर, चारों डिस्क ब्रेक, बोस साउंड सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑफर किए जाते हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, ISOFOX एंकरेज दिया गया है। इसमें सनरूफ जैसा मॉडर्न फीचर्स भी है।

Hyundai Creta

Hyundai Creta का इंजन और ट्रांसमिशन

हुंडई क्रेटा दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 113bhp की पावर और 143.8Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी तूफानी फीचर्स के साथ ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग। दूसरा इंजन 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन है, जो 113bhp और 250Nm का टार्क पैदा करता है। ये दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलते हैं।

Hyundai Creta की कीमत और वेरिएंट

इसे 7 मॉडल E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) में से किसी में भी लिया जा सकता है। नाइट एडिशन केवल S+ और S(O) ट्रिम्स में उपलब्ध है। इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी तूफानी फीचर्स के साथ ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग। हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.84 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये के बीच है।

इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी तूफानी फीचर्स के साथ ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग

Hyundai Creta

यह भी पढ़े :- होली में रंग जमाने आ रही मिडिल क्लास लोगो की पहली पंसद,नए लुक और फाडू फीचर्स के साथ माइलेज 31kmpl

Hyundai Creta कलर ऑप्शन

इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी तूफानी फीचर्स के साथ ब्लैक कलर का अलग ही स्वैग। Hyundai Creta कलर ऑप्शन की बात करे तो कंपनी इसे 6 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में बेचा जाता है। इसमें टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर,पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक,रेड शहतूत और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट का विकल्प है।

RELATED ARTICLES

Most Popular