इस खास फल की खेती से एक हेक्टेयर में कमा सकते लाखो रुपये, बाजार में रहती सबसे ज्यादा मांग, जानिए कैसे करे इसकी खेती

0
46
इस खास फल की खेती से एक हेक्टेयर में कमा सकते लाखो रुपये, बाजार में रहती सबसे ज्यादा मांग, जानिए कैसे करे इसकी खेती

इस खास फल की खेती से एक हेक्टेयर में कमा सकते लाखो रुपये, बाजार में रहती सबसे ज्यादा मांग, जानिए कैसे करे इसकी खेती। अनानास यानी पाइनएप्पल खाने से कई फायदे होते हैं। यह भूख बढ़ाने से लेकर पेट संबंधी कई बीमारियों को दूर करने में फायदेमंद साबित होता है। बाजार में इसकी मांग साल भर बनी रहती है। इसकी खेती की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे साल में कई बार इस फल का उत्पादन करके लाखो रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है। आइये जानते है कैसी आप भी आसान तरीके से खेती करके लाखो रुपये का मुनाफा कमा सकते है।

अनानास की खेती के लिए इन उर्वरको की होती आवश्यकता

maxresdefault 2023 03 09T124647.884

आपकी जानकारी के लिए बता दे अनानास के पौधों का ज्यादा ध्यान नहीं रखना होता है, क्योंकि अनानास की खेती के लिए (pineapple farming) पानी की जरूरत कम होती है। अनानास के पौधों को छांव की आवश्यकता होती है। खेत में कुछ-कुछ दूरी पर पौधे लगाने की आवश्यकता होती है। अनानास की खेती के लिए DAP, पोटाश और हल्के सुपर यूरिया जैसे खाद की आवश्यकता होती है। जिसे भूमि के आधार पर निर्धारित किया जा सकता है। पाइनएप्पल के साथ-साथ बीच में दूसरी हल्की फसल भी लगा सकते है। अनानास की खेती करके आप भी लाखो रुपये की कमाई कर सकते है। अनानास की खेती आप कम समय में करके लाखो रुपये का मुनाफा कमा सकते है।

ये भी पढ़िए पशुपालको की होगी अब बल्ले बल्ले, गाय-भैंस खरीदने पर सरकार देंगी 90% सब्सिडी, जानिए कैसे उठा सकते आप इस योजना का फायदा

अनानास की खेती के लिए इन मिटटी को बेहतर माना जाता है

अनानास की खेती (pineapple farming) के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी या रेतीली दोमट मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है। अनानास की रोपाई के समय बारिश और नमी का वातावरण होना चाहिये, क्योंकि अनानास को बढ़ने के लिये भरपूर पानी की जरूरत होती है। कई गर्म इलाकों में नमी होने पर भी अनानास की खेती (pineapple farming) से अच्छे फलों का उत्पादन ले सकते हैं।

maxresdefault 2023 03 09T124621.143

अनानास को पकने में इतनी अवधि का लगता समय

आपकी जानकारी के लिए बता दे अनानास की खेती (pineapple farming) से लेकर फल पकने तक लगभग 18 से 20 महीने की समय अवधि लगती है। अनानास फल पकने पर उसका रंग लाल-पीला होना शुरू हो जाता है। जिसके बाद इसकी तोड़ने की प्रकिया की शुरुआत हो जाती है। अनानास की खेती (pineapple farming) करके आप लाखो रुपये की तगड़ कमाई कर सकते है। अनानास की खेती कम समय में आपको मालामाल बना सकती है।

अनानास का पौधा कैक्टस प्रजाति का होता है

जानकारी के लिए बताते है अनानास का पौधा कैक्टस प्रजाति का होता है। इसका रख-रखाव और प्रबंधन भी बहुत आसान तरीके से होता है। अन्य पौधों के मुकाबले अनानास की फसल को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है। इसके लिए ध्यान रखें कि खेतों में खरपतवार ना जमा हो और पौधों के लिए समूचित छांव की व्यवस्था हो। अनानास की खेती (pineapple farming) के लिए सही खाद की आवश्यकता होती है। अनानास की खेती से आप प्रति हेक्टेयर लाखो रुपये की कमाई कर सकते है।

ये भी पढ़िए भारत के नक़्शे वाला 2 रुपये का Unique Coin, पल भर में बना सकता लखपति, चंद मिनटों में भर सकता पैसो से तिजोरी, जाने...

maxresdefault 2023 03 09T124611.862

अनानास से कमा सकते अधिक मुनाफा

आपको बता दे अनानास के पौधे पर एक ही बार फल लगता है। एक लॉट में सिर्फ एक बार ही अनानास प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद दूसरे लॉट के लिए फिर से फसल लगानी होती है। बाजार में यह फल तकरीबन 150 से 200 रुपये प्रति kilogram बिक ही जाता है। अगर 1 हेक्टेयर में किसान 30 टन का उत्पादन कर सकते है। आप भी अनानास की खेती (pineapple farming) करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।