Thursday, March 23, 2023

इस सरकारी खाद कंपनी के शेयर ने 1 महीने में किया पैसे डबल मात्र 5 दिन में चढ़ गए 50% तक आगे भी इससे डबल तेज़ी आने के आसार, मोटा मुनाफा कमाने का अच्छा मौका

इस सरकारी खाद कंपनी के शेयर ने 1 महीने में किया पैसे डबल मात्र 5 दिन में चढ़ गए 50% तक आगे भी इससे डबल तेज़ी आने के आसार, मोटा मुनाफा कमाने का अच्छा मौका खाद बनाने वाली एक सरकारी कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह सरकारी कंपनी मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Madras Fertilizers Limited) है। कंपनी अमोनिया, यूरिया, कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर्स और बायोफर्टिलाइजर्स बनाती है। पिछले 5 दिन में मद्रास फर्टिलाइजर्स के शेयरों में 50 पसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 94.70 रुपये है। वहीं, मद्रास फर्टिलाइजर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 25.45 रुपये है। इस स्टॉक में और भी अधिक तेज़ी आती दिख रही है।

50% jump in 5 days, more than 91% jump in a month 5 दिन में 50% की तेजी, एक महीने में 91% से ज्यादा का उछाल

यह भी पढ़े : Shipping Corporation of India Ltd के शेयरों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है 6 महीनो में दिया 50 फीसदी रिटर्न

1 महीने में 91% से ज्यादा का उछाल मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 61.30 रुपये से बढ़कर 93.05 रुपये पर पहुंच गए हैं।इस सरकारी खाद कंपनी के शेयर ने 1 महीने में किया पैसे डबल मात्र 5 दिन में चढ़ गए 50% तक आगे भी इससे डबल तेज़ी आने के आसार, मोटा मुनाफा कमाने का अच्छा मौका वहीं, पिछले एक महीने में मद्रास फर्टिलाइजर्स के शेयरों में करीब 92 पसेंट की तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 48.55 रुपये पर थे और अब कंपनी के शेयर 93.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। मद्रास फर्टिलाइजर्स (Madras Fertilizers) का मार्केट कैप करीब 1499 करोड रुपये है।

Shares of government fertilizer company rose 245% in a year साल भर में सरकारी खाद कंपनी के शेयर 245% चढ़े

यह भी पढ़े : Tata Group Stock देगा छपरफाड नुनाफ़ा ब्रोकरेज हाउस ने दी हरी झंडी, नए साल में दिख सकती है जोरदार तेज़ी आप भी हो सकते…

साल भर में सरकारी खाद कंपनी के शेयर 245% चढ़े मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Madras Fertilizers Limited) के शेयर एक साल में करीब 246 पसेंट चढ गए हैं। पिछले साल 21 दिसबर को सरकारी कंपनी के शेयर 2690 रुपये के स्तर पर थे। इस सरकारी खाद कंपनी के शेयर ने 1 महीने में किया पैसे डबल मात्र 5 दिन में चढ़ गए 50% तक आगे भी इससे डबल तेज़ी आने के आसार, मोटा मुनाफा कमाने का अच्छा मौका कंपनी के शेयर 20 दिसंबर 2022 को बीएसई में 9305 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक मद्रास फर्टिलाइजर्स के शेयर करीब 220 पसेंट चढ़े हैं। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 29.15 रुपये पर थे, जो कि मंगलवार को 93.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, बैतूल समाचार निवेश की सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular