इस फेमस कलाकार ने अपनी वाइफ पर लगाये आरोप अपने भाई के साथ लिव इन में रहती है मेरी बीवी, राखी भाई संग एक्सट्रामैरिटल अफेयर नाम जानकर उड़ जायेंगे होश टेलीविजन एक्टर करण मेहरा जो कि पिछले दिनों चारु असोपा के साथ कथित रिलेशन के कारण काफी विवादों में आ गए थे उनके खुद की पर्सनल लाइफ भी ट्रैक पर नहीं हैं. एक समय था जब करण मेहरा और निशा रावल की जोड़ी टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय जोड़ी थी. नच बलिए में भी इस जोड़ी ने अपनी कैमिस्ट्री और बॉन्डिंग से हर किसी के दिल में अलग जगह बना ली थी लेकिन ये दोनों एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते हैं और दोनों का रिश्ता कोर्ट की दहलीज तक जा पहुंचा है.
इस फेमस कलाकार ने अपनी वाइफ पर लगाये आरोप अपने भाई के साथ लिव इन में रहती है मेरी बीवी, राखी भाई संग एक्सट्रामैरिटल अफेयर नाम जानकर उड़ जायेंगे होश

Karan mehra made serious allegations करण ने लगाए गंभीर आरोप
इस फेमस कलाकार ने अपनी वाइफ पर लगाये आरोप अपने भाई के साथ लिव इन में रहती है मेरी बीवी, राखी भाई संग एक्सट्रामैरिटल अफेयर नाम जानकर उड़ जायेंगे होश करण मेहरा का उनकी वाइफ और एक्ट्रेस निशा रावल के साथ डेढ़ साल से कोर्ट में केस चल रहा है. दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आते हैं. जहां निशा रावल ने करण पर मारपीट और दजेह उत्पीड़न के आरोप लगाए थे वहीं करण ने निशा पर एक्स्ट्रा मैरिटल का खुलासा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि निशा अपने राखी भाई के साथ ही लिव इन में रह रही हैं.
राखी भाई संग एक्सट्रामैरिटल अफेयर Extramarital Affair with Rakhi Bhai
दरअसल, कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में करण ने पत्नी पर अवैध संबंधों के बारे में भी हैरान कर देने वाले खुलासे किए. करण मेहरा ने पुराने इंटरव्यू में इमोशनल होते हुए कहा था कि निशा उन्हें उनके बेटे मे मिलने नहीं देती हैं. इतना ही नहीं वो किसी दूसरे आदमी के साथ उनके ही घर पर रह रही हैं. करण ने बताया कि निशा के उसके राखी ब्रदर रोहित साथिया के साथ अफेयर है. एक्टर ने खुलासा किया कि पहले निशा रोहित साथिया को अपने भाई की तरह मानती थीं और उसे राखी भी बांधती थी. लेकिन बाद में निशा ने उन्हीं के साथ नाजायज संबंध बनाए. आप भी देखें करण मेहरा का वो वीडियो जिसमें उन्होंने ये शॉकिंग खुलासे किए
इस फेमस कलाकार ने अपनी वाइफ पर लगाये आरोप अपने भाई के साथ लिव इन में रहती है मेरी बीवी, राखी भाई संग एक्सट्रामैरिटल अफेयर नाम जानकर उड़ जायेंगे होश
किया था निशा का कन्यादान Did Nisha’s daughter-in-law
करण ने इसी वीडियो में ये भी बताया कि निशा के साथ जिस रोहित के संबंध हैं उन्होंने मुंहबोला भाई होने के नाते शादी में निशा का कन्यादान भी किया था. करण ने कहा था- इस बारे में मुझे पिछले साल ही पता चला. लेकिन तब मैं कुछ कहता तो लोगों को भरोसा नहीं होता. सबूत इकट्ठा करने में मुझे 14 साल लग गए. आपको बता दें कि कंगना रनौत और एकता कपूर के शो लॉकअप में निशा रावल ने भी हिस्सा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी शो में निशा ने कुबूल किया था कि उनका शादी के बाद भी अफेयर था. आपको ये भी बता दें कि पिछले साल करण और निशा दोनों ने ही एक-दूसरे पर बहुत से गंभीर आरोप लगाए थे. निशा ने करण पर मारपीट का भी आरोप लगाया था.