इस धांसू इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, जबरदस्त माइलेज और लाजवाब फीचर्स के साथ दिलों पर करेंगी राज। भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car लांच हो चुकी है। बाजार में इलेक्ट्रिक कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय बाजार में एक बेहद ही स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो रही है। BYD ने अपनी नई कार Atto 3 को अब मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक दिया गया है।
BYD Atto3 इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लांच (BYD Atto3 electric car will be launched soon)

BYD Atto 3 कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 34 लाख रुपए तक हो सकती है। BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू कर दी जाएंगी। BYD ने भारत की पहली स्पोर्टी बोर्न E-SUV, प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV BYD-ATTO 3 के साथ भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के साथ मार्केट में पेश होने वाली है।
ये भी पढ़िए – Honda का बेहद एडवांस फीचर्स के साथ गर्दा उड़ाने आ रहा धांसू स्कूटर, जबरदस्त लुक और लाजवाब माइलेज से बना रहा दीवाना
BYD Atto3 इलेक्ट्रिक कार शानदार माइलेज के साथ (BYD Atto3 electric car with great mileage)
इस धाकड़ इलेक्ट्रिक कार BYD Atto3 को सिंगल चार्ज में 521 किमी की रेंज देखने को मिलती है। BYD Atto3 इलेक्ट्रिक कार में अल्ट्रा-सुरक्षित ब्लेड बैटरी और बॉर्न EV प्लेटफॉर्म से लैस, BYD Atto3 में 50 मिनट के भीतर 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक की फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। BYD Atto3 में 60.48 kWh की उच्चतर बैटरी क्षमता और 0-100 किमी प्रति घंटा का एक्सीलरेशन टाइम 7.3 सेकंड की स्पीड के साथ चल सकती है।

BYD Atto3 इलेक्ट्रिक कार के स्टाइलिश लुक और डिज़ाइन (Stylish look and design of BYD Atto 3 electric car)
BYD Atto3 इलेक्ट्रिक कार में काफी स्टाइलिश इंटीरियर देखने को मिलेंगे। जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है। BYD Atto3 इलेक्ट्रिक कार एक स्पोर्टी और पावरफुल एक्सटीरियर और आकर्षक इंटीरियर के साथ, BYD-ATTO 3 में L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम BYD डिपायलट, 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, एक 12.8-इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक पैड, 360° होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, एनएफसी कार्ड की जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिलेंगे।

BYD Atto3 इलेक्ट्रिक कार के जबरदस्त फीचर्स (Tremendous features of BYD Atto3 electric car)
BYD Atto3 इलेक्ट्रिक कार में BYD DiPilot L2 ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम के साथ इंटेलीजेंट ड्राइविंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर ले आउट दिया गया। है इलेक्ट्रिक कार में मोबाइल फोन वायरलेस चार्जिंग, वन-टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट, एनएफसी कार्ड की, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, वॉयस कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी रियर लाइट, मल्टी-कलर ग्रेडिएंट एम्बिएंट लाइटिंग जो संगीत के लय के अनुसार चलती हैं, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, CN95 एयर फिल्टर आदि जैसी कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए है।