Wednesday, March 22, 2023

इस धाकड़ किलर लुक इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, 600 KM की रेंज और तगड़े फीचर्स के साथ

भारतीय बाजार में कई शानदार electric car लांच हो गई है। जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। भारतीय बाजार में एक शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने जा रही है। जिसमें बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। Audi ने अपनी नई electric car Q8 से पर्दा हटा दिया है। इस धाकड़ किलर लुक इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, 600 KM की रेंज और तगड़े फीचर्स के साथ।

Audi Q8 E-Tron इलेक्ट्रिक कार के नए वेरिएंट (Audi Q8 E-Tron Electric Car Variants)

20210908031753 Audi RS e tron GT 2022 front 1

Audi E-Tron इलेक्ट्रिक कार के 50 और 55 वेरिएंट में आगे और पीछे ड्यूल मोटर दी गई है। इलेक्ट्रिक कार 50 वेरिएंट की मोटर्स 664Nm के टार्क के साथ 340bhp की पावर जेनरेट करती है। इलेक्ट्रिक कार 55 वेरिएंट में यह 408bhp और 664Nm जेनरेट करती है। इलेक्ट्रिक कार के S मॉडल में रियर एक्सल पर ट्विन-मोटर सेटअप है और यह 503bhp की पावर और 973Nm का टार्क स्पोर्ट के साथ आता है।

ये भी पढ़िए Maruti Suzuki की डैशिंग लुक कार ने मार्केट में दी दस्तक, बेहद धाकड़ फीचर्स और दमदार माइलेज

Audi Q8 E-Tron का दमदार माइलेज (Powerful Mileage of Audi Q8 E-Tron)

etron interior

Audi Q8 E-Tron electric car 50 और Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन 50, अपडेटेड 89kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ क्रमशः 491km और 505km की रेंज के साथ आती है। इसी तरह Audi Q8 E-Tron इलेक्ट्रिक कार 55 वेरिएंट में 600km तक की रेंज देखने को मिलती है।

Audi Q8 E-Tron में फास्ट चार्जिंग सिस्टम और फीचर्स (Fast Charging System and Features in Audi Q8 E-Tron)

Audi e tron GT 1

Audi Q8 E-Tron इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने के लिए 150 kw डीसी फॉस्ट चार्जर से महज 28 मिनट का समय लगता है। इसके साथ ही Audi Q8 E-Tron इलेक्ट्रिक कार में जबरदस्त स्पेस और हाईटेक जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular