Friday, March 31, 2023

इस कंपनी के सस्ते दामों में मिल रहे नेकबैंड, दमदार बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ जाने कीमत

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक नेकबैंड मार्केट में आए हैं। इनमें से नेकबैंड है जो गले में लगाकर बातचीत कर सकते हैं। Blaupunkt BE 100 Wireless Bluetooth Neckband पेश किया है। इस कंपनी के सस्ते दामों में मिल रहे नेकबैंड, दमदार बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ जाने कीमत।

Blaupunkt BE100 वायरलेस Neckband स्टाइलिश लुक (Blaupunkt BE100 Wireless Neckband Stylish Look)

51D6aMg4qL. SL1500

Blaupunkt BE100 वायरलेस Neckband को बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया है। इसकी वायर और बैंड दोनों अलग ही हैं। यही वजह है कि यूजर्स इसे सहजता के साथ कैरी करते हैं। Blaupunkt BE100 वायरलेस Neckband कंफर्टेबल होने के कारण इसे लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं और इसका वजन मात्र 30 ग्रामले लगभग हो सकता है।

ये भी पढ़िए तहलका मचा रहा Samsung का दमदार 5G स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स के साथ दिलो पर किया राज

Blaupunkt BE100 वायरलेस Neckband के फीचर्स (Features of Blaupunkt BE100 Wireless Neckband)

blaupunkt be100 wire

Blaupunkt BE100 वायरलेस नेकबैंड का इस्तेमाल वर्कआउट करते समय कर सकते हैं, गाड़ी चलाते समय कर सकते हैं, जरूरी काम करते हुए भी कर सकते हैं। Blaupunkt BE100 वायरलेस नेकबैंड में पसीना लगने से भी ये खराब नहीं होता है जिससे ग्राहकों को उपयोग करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Blaupunkt BE100 वायरलेस Neckband कीमत (Blaupunkt BE100 Wireless Neckband Price)

envent Jun191450 scaled 1

Blaupunkt BE100 वायरलेस नेकबैंड की कीमत 1299 रुपये रखी है जिसे अमेजन और फ्लिपकार्ट में बेहतरीन ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस नेकबैंड में LCD Indicator लगे हैं जो अच्छा लुक देता है। इस नेकबैंड में 600 mAh बैटरी मिलेगी जो एक बार चार्ज करने पर कम से कम 48 घंटे तक चलाया जा सकता है। Blaupunkt BE100 वायरलेस Neckband को 7 मीटर की दूरी से कनेक्ट किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular