Amazfit Pop 2 स्मार्टवॉच भारत में लांच होने जा रही है। यह कंपनी की बजट रेंज में आने वाली स्मार्टवॉच है, जिसमें कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। कंपनी इस वॉच को ‘स्मार्ट इंडिया की स्मार्ट वॉच’ टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। इस बजट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ बड़ा डिस्प्ले और सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक की बैटरी लाइफ देखने को मिलेंगी।
Amazfit Pop 2 स्मार्टवॉच पर धमाकेदार ऑफर (Explosive offer on Amazfit Pop 2 smartwatch)

Amazfit Pop 2 स्मार्टवॉच बाजार में कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। ऑफर के तहत 23 नवंबर तक इस स्मार्टवॉच को 3,299 रुपये में खरीद सकते हैं। Amazfit Pop 2 smart वॉच की सेल 22 नवंबर से Flipkart पर शुरू हो रही है। जिसमे धमाकेदार ऑफर से साथ इस धांसू स्मार्टवॉच को खरीद सकते है।
ये भी पढ़िए – Xiaomi के धाकड़ फीचर्स और जबरदस्त कैमरा वाले 5G स्मार्टफोन ने बनाया दीवाना, तगड़ी बैटरी के साथ जानिए इसकी कीमत
Amazfit Pop 2 स्मार्टवॉच का शानदार डिस्प्ले (Great display of Amazfit Pop 2 smartwatch)
Amazfit Pop 2 स्मार्टवॉच में ग्लॉसी मैटल फिनिश देखने को मिलता है। इसके साथ स्टेनलेस स्टील का बटन स्मार्ट वॉच में मिल रहा है। Amazfit Pop 2 smart वॉच में 1.78 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्ट वॉच Always-on Display फीचर के साथ आती है। फिटनेस के लिए वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें कॉमन एक्टिविटी जैसे वॉकिंग, रननिंग आदि फीचर दिए गए है।

Amazfit Pop 2 स्मार्टवॉच के जबरदस्त फीचर्स (Tremendous features of Amazfit Pop 2 smartwatch)
Amazfit Pop 2 smartwatch में डायल प्रीलोडेड 150 वॉच फेस दिए गए है। स्मार्ट वॉच में हार्ट रेड मोनिटर और ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर सेंसर हेल्थ फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सपोर्ट भी मौजूद है। Amazfit Pop 2 वॉच की सबसे बड़ी खूबी इसके साथ आने वाली ब्लूटूथ कॉलिंग है। इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। Amazfit Pop 2 smart वॉच से फोन कॉल को उठा कर बात कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ वॉइस असिस्टेंट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।

Amazfit Pop 2 स्मार्टवॉच की दमदार बैटरी (Strong battery of Amazfit Pop 2 smartwatch)
Amazfit Pop 2 वॉच में 270mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टवॉच को सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक उपयोग किया जा सकता है। स्मार्टवॉच में ऐप नोटिफिकेशन सपोर्ट, रिमोट म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए है। Amazfit Pop 2 smartwatch में IP68 रेटिंग भी दी गई है, जो वॉच को पानी व पसीने से बचाती है। इसमें Zepp OS ऐप प्री-लोडेड प्रोसेसर देखने को मिलता है।