कंपनी को बंद करनी पड़ गई बुकिंग, कल की आई गाड़ी पर टूट पड़े ग्राहक, इस 8 सीटर MPV के पागलो की तहर दीवाने हुए लोग, देखिये लुक और फीचर्स

0
124
Toyota Innova Hycross

कंपनी को बंद करनी पड़ गई बुकिंग, कल की आई गाड़ी पर टूट पड़े ग्राहक, इस 8 सीटर MPV के पागलो की तहर दीवाने हुए लोग, देखिये लुक और फीचर्स एसयूवी गाड़ियों की बढ़ती मांग के बीच एक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) 7 और 8 सीटर में आने वाली कार की जबरदस्त डिमांड चल रही है. यह फैमिली कार अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग है. यहां जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह टोयोटा इनोवा है. कुछ महीने पहले ही इनोवा का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च किया गया, जिसे बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी समय पर मॉडल की डिलीवरी नहीं कर पा रही है. इस वजह से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर  ने कार की बुकिंग लेना बंद कर दिया है.

स 8 सीटर MPV के पागलो की तहर दीवाने हुए लोग

यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Eeco के 12 साल बेमिशाल, 2023 फिर तहलका मचाने आ रही 7 सीटर Eeco अपने नये अवतार में, लुक और फीचर्स देख…

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट के लिए बुकिंग लेना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) ZX और ZX (O) के टॉप मॉडल सिर्फ हाइब्रिड वर्जन के साथ ही उपलब्ध हैं. अब इन मॉडल को 8 अप्रैल 2023 से बुक नहीं किया जा सकेगा. कंपनी ने बुकिंग रोकने के लिए सप्लाई चेन में आ रही रुकावट को बताया है, जिससे कंपनी को सेमीकंडक्टर जैसे जरूरी उपकरण समय पर नहीं मिल पा रहे हैं.

टोयोटा इंडिया हाइब्रिड Toyota India Hybrid

टोयोटा इंडिया हाइब्रिड और पेट्रोल डेरिवेटिव दोनों में इनोवा हाईक्रॉस के अन्य वेरिएंट की बुकिंग और डिलीवरी जारी रखेगी. इनोवा के पेट्रोल वेरिएंट के लिए कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होकर एफएक्स 8-सीटर वेरिएंट के लिए 19.45 लाख रुपये तक जाती है. इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड मॉडल की कीमत ₹24.76 लाख से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल ZX के लिए कीमत 29.08 लाख रुपये है और ZX (O) की कीमत 29.72 लाख रुपये है. सभी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है.

फीचर्स और सेफ्टी Features and Safety

image 29

कंपनी को बंद करनी पड़ गई बुकिंग, कल की आई गाड़ी पर टूट पड़े ग्राहक, इस 8 सीटर MPV के पागलो की तहर दीवाने हुए लोग, देखिये लुक और फीचर्स

यह भी पढ़े : Cycle Enfield Bike आप ने आज तक Bullet का ऐसा मॉडिफिकेशन नहीं देखा होगा, कर दी पेट्रोल की झंझट ख़तम देखिये क्या है जुगाड़

इनोवा हाईक्रॉस में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हवादार फ्रंट सीटें शामिल हैं. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार तकनीक भी है. सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. लेन-कीप और डिपार्चर असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत ADAS जैसे एडवांस फीचर्स भी हैं.