Ertiga को टक्कर देने आई Toyota की इस 7 सीटर कार, डैशिंग लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखिए कीमत

By ashishashish8657@gmail.com

Published on:

Follow Us

Ertiga को टक्कर देने आई Toyota की इस 7 सीटर कार, डैशिंग लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखिए कीमत, आजकल मार्केट में 7 सीटर SUV की डिमांड सबसे ज्यादा है, जिसमें अभी तक मारुति सुजुकी अर्टिगा का बोलबाला था, लेकिन अब हालात कुछ अलग हैं और अब ग्राहकों का रुझान Toyota Rumion CNG MPV की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है. इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें :-लड़कियों का दिल ललचा रहा Nokia का ये चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, देखे खूबियों के साथ सस्ती कीमत

बुकिंग फिर से शुरू
आपको बता दें कि Toyota Rumion की इस MPV की बुकिंग अब दोबारा शुरू हो चुकी है. ज्यादा डिमांड की वजह से इसकी वेटिंग पीरियड अभी भी काफी लंबा है. इस समय इस कार के CNG और बेस वेरिएंट सबसे ज्यादा बिक रहे हैं. आप इस कार की डिटेल्स नीचे पढ़ सकते हैं.

फीचर्स और आराम
अगर आप Toyota Rumion के अंदर जाते हैं, तो यहां आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ आता है. आराम के लिए इसमें ऑटोमैटिक AC, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स और पावरफुल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी दिए गए हैं.

सेफ्टी फीचर्स में भी आगे
ये 7 सीटर MPV सेफ्टी के मामले में भी काफी सुरक्षित है, इसमें आपको 4 एयरबैग्स की सुरक्षा मिलती है. सेफ्टी फीचर्स के मामले में आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जैसे ESP with hill hold assist, isofix child seat mount, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा.

दमदार इंजन का विकल्प
Toyota Rumion MPV में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जिससे इस गाड़ी को 103ps की पावर और 137nm का पीक टॉर्क मिलता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. फिलहाल इसका CNG वेरिएंट सबसे ज्यादा डिमांड में है, जिसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से 88ps की पावर और 121.5nm का पीक टॉर्क मिलता है.

26 km का दमदार माइलेज
माइलेज एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से अब ग्राहकों का ध्यान Toyota Rumion पर आ गया है. Toyota Rumion के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में आपको 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. जबकि पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 20.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. CNG वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा है क्योंकि इसमें आपको 26.11 km/kg CNG का सबसे ज्यादा माइलेज मिल रहा है.

यह भी पढ़ें :-DSLR की वेल्यू कम कर देगा Redmi का 5G स्मार्टफोन, HD फोटू क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी के साथ देखे कीमत

कीमत
Ertiga को टक्कर देने आई Toyota की इस 7 सीटर कार, डैशिंग लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखिए कीमत, अगर हम भारतीय मार्केट में Toyota Rumion MPV की बात करें तो इसकी शुरुआत 10,44,000 रुपये एक्स-शोरूम से होती है, जिसके बाद टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 13,73,000 रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.