Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलErtiga को तड़ीपार कर देंगी Toyota की नई Innova Hycross, लक्ज़री फीचर्स...

Ertiga को तड़ीपार कर देंगी Toyota की नई Innova Hycross, लक्ज़री फीचर्स के साथ लुक में दिखेंगी बवाल, कीमत होगी बस इतनी सी

Ertiga को तड़ीपार कर देंगी Toyota की नई Innova Hycross, लक्ज़री फीचर्स के साथ लुक में भी दिखेंगी बवाल, कीमत भी होगी बस इतनी सी, देश में अपनी जबरदस्त कारों के लिए जाने जाने वाली Toyota जल्द ही नई Innova Hycross को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, जिसमें इस एमपीवी के पैनोरमिक सनरूफ को दिखाया गया है। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स की लिस्ट भी सोशल मीडिया पर जारी हो गई है। आइये जानते है Toyota Innova Hycross Hybrid 7 Seater के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे

यह भी पढ़े :- iPhone को उंगलियों पर नचा देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, सुपर फोटू क्वालिटी और धांसू बैटरी से लड़कियों को बनायेंगा जबरा फैन

image 490

Toyota Innova Hycross में होगा एक बड़ा सनरूफ

सूत्रों के मुताबिक Toyota लांच करने जा रही है नई Innova Hycross Hybrid 7 Seater जिसमें मिलेगा आपको एक बड़ा सनरूफ है। यह सनरूफ पूरे रूफ पर फैली हुई है। इसके अलावा इस गाड़ी में टोयोटा का नया 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और ग्लोसी डेशबोर्ड दिया गया है। इसमें एक बहुत ही बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े :- Raider को धूल चटायेंगा Bajaj CT 125X का खतरनाक लुक, दमदार इंजन के साथ माइलेज भी होगा तगड़ा, सनान फीचर्स मचायेंगे तहलका

Toyota Innova Hycross में दिया जायेंगा ADAS फीचर्स

टोयोटा के इस नए इनोवा हाईकॉस में हाइब्रिड इंजन मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर भी दिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की पहली कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी कि ADAS होगी।

Toyota Innova Hycross में मिलेंगे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

Toyota Innova Hycross Hybrid 7 Seater के फीचर्स की बात करे तो इसमें एडवांस फीचर्स के साथ अपने सेफ्टी को लेकर भी एक नया रिकॉर्ड सेट करेगी। ADAS के साथ इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन फ्री कॉलेज इन सिस्टम, एटाप्टिव कूज कंट्रोल प्लेन डिपार्चर वार्निंग, डायनेमिक डाटा क्रूज कंट्रोल, ऑन रोड साइनस भी मिलेगा।

Toyota Innova Hycross में मिलेगा स्ट्रांग हाइब्रिड & पॉवरट्रेन इंजन

image 491

Toyota Innova Hycross Hybrid 7 Seater में आपको मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे दो पावरट्रेन के साथ पेश किया है। इसका पहला इंजन 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वेरिएंट को CVT गियरबॉक्स भी दिया गया है। इसके अलावा हाइब्रिड इंजन के रूप में इसमें 2. 0-लीटर वाला स्ट्रॉन् हाइब्रिड इंजन जोड़ा गया है। 113PS के मोटर के साथ यह इंजन 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है।

Toyota Innova Hycross mpv की जाने कितनी होगी कीमत

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपये से लेकर 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है. इसे छह वेरिएंट्स: G, GX, VX, VX(O), ZX और ZX(O) में बेचा जाता है. इनोवा हाईक्रॉस 7 और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हो सकती है।

RELATED ARTICLES