Monday, March 27, 2023

Ertiga का राज खत्म करने आ रही है Toyota की ये 7-सीटर कार, लाजवाब फीचर्स में Kia Carens को देगी टक्कर, जानिए इसके फीचर्स

Toyota Avanza Launch Soon: Ertiga की पगड़ी उतारने आ रही है Toyota की ये 7-सीटर कार, स्टैण्डर्ड फीचर्स में Kia Carens को देगी टक्कर, जानिए इसके फीचर्स। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया आने वाले समय में किफायती 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में नया प्रोडक्ट टोयोटा अवांजा (Toyota Avanza) लॉन्च कर सकती है, जो कि अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कारेन्स के साथ ही सबसे सस्ती 7 सीटर कार रेनो ट्राइबर को चुनौती देगी। आप भी देखें टोयोटा अवांजा के लुक और फीचर्स समेत सारी डिटेल।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया जल्द करेगी Toyota Avanza भारत में लांच (Toyota Kirloskar Motor India will soon launch Toyota Avanza in India)

maxresdefault 38 1

भारत में 7 सीटर कार सेगमेंट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया भी आने वाले समय में अपना नया प्रोडक्ट अवांजा पेश करने की तैयारियों में लगी है। 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में फिलहाल मारुति सुजुकी अर्टिगा की बादशाहत देखने को मिलती है और इसके बाद किआ कारेन्स, महिंद्रा मराजो और रेनो ट्राइबर समेत अन्य एमपीवी है। अब इस सेगमेंट में टोयोटा अवांजा लाने की तैयारी में है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स से लैस होगी।

Toyota Avanza का लुक दिखने में Ertiga के जैसा होगा (Toyota Avanza will look similar to Ertiga)

maxresdefault 44 1

यह मारुति सुजुकी अर्टिगा से काफी मिलती-जुलती होगी और माना जा रहा है कि इसे सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत पेश किया जा सकता है। चलिए, आपको टोयोटा अवांजा के लुक और फीचर्स समेत सभी जरूरी जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े- दमदार लुक के साथ आ गया माइलेज का बाप 100 रुपए में चलेगी 110Km, जाने फीचर्स और कीमत

जानिए Toyota Avanza के धांसू इंजन के बारे में (Know about the cool engine of Toyota Avanza)

maxresdefault 41 2

टोयोटा अवांजा के बारे में अब तक जितनी भी जानकारी आई है, उसके मुताबिक इसमें 1.3 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड DOHC 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 98 पीएस तक की पावर और 121 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह एमपीवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकती है, जो कि 106 पीएस तक की पावर और 137 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकेगा।

Toyota Avanza में मिलेगा 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन (Toyota Avanza will get 5 speed manual and CVT automatic transmission option)

maxresdefault 42 1

टोयोटा अवांजा को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इस एमपीवी को फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।

जानिए Toyota Avanza के शानदार स्मार्ट फीचर्स के बारे में (Know about the amazing smart features of Toyota Avanza)

maxresdefault 43

टोयोटा अवांजा के लुक और फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 5 मीटर लंबी होगी और इसे DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इस एमपीवी में ट्वीन स्लैट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप, एंगुलर फॉग लैंप और स्लिम टेललाइट्स लगे होंगे। अवांजा में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंट्रोल्ड एयर कंडीशनर, 4.2 इंच फुल टीएफटी एमआईडी जैसे।

स्टैण्डर्ड फीचर्स भी मिलेंगे Toyota Avanza में (Standard features will also be available in Toyota Avanza)

स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 6 एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी लगे होंगे। टोयोटा अवांजा में कोलाइजन वॉर्निंग और ब्रेकिंग के साथ ही लेन डिपार्चर वॉर्निंग, फ्रंट डिपार्चर अलर्ट जैसे ऑटोनोमस फीचर्स भी होंगे, ऐसी खबरें आ रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular