EPFO ने शुरू की नई प्रक्रिया! अब PF क्लैम करते ही झट से खाते में आ जायेगा पैसा

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
EPFO ने शुरू की नई प्रक्रिया! अब PF क्लैम करते ही झट से खाते में आ जायेगा पैसा

EPFO ने शुरू की नई प्रक्रिया! अब PF क्लैम करते ही झट से खाते में आ जायेगा पैसा, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को बड़ा तोहफा दिया है. EPFO ने ऑनलाइन पीएफ क्लेम करते वक्त पासबुक की कॉपी या चेक अपलोड करने की जरूरत को खत्म कर दिया है. इससे क्लेम सेटलमेंट में तेजी आएगी और पीएफ का पैसा जल्द ही बैंक खाते में आ जाएगा.

ये भी पढ़े- Bold, LBW और रनआउट ही नहीं बल्कि Cricket में इन 11 तरीकों से OUT हो सकता है बल्लेबाज? आइये जानते है…

नई प्रक्रिया से तेजी से होगा सेटलमेंट (Faster Settlement with New Process)

EPFO के नए सर्कुलर के मुताबिक, क्लेम सेटलमेंट के लिए नई प्रक्रिया अपनाई गई है. इसके तहत, जिन ऑनलाइन क्लेमों में बैंक केवाईसी को बैंक ने ऑनलाइन वेरिफाई किया हुआ है और बाकी वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट्स को नियोक्ता ने डिजिटल रूप से साइन किया हुआ है, ऐसे मामलों में अब चेक या वेरिफाइड बैंक पासबुक की कॉपी अपलोड कराने की जरूरत नहीं होगी. अभी तक ज्यादातर मामलों में ऐसा न करने पर क्लेम रिजेक्ट हो जाते थे.

खास रंग से होगी पहचान (Identification by Specific Color)

खास बात ये है कि क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया के दौरान EPFO अफसर को वेबसाइट के रंग से ही पता चल जाएगा कि इस मामले में चेक या बैंक पासबुक की फोटो अपलोड कराना अनिवार्य है या नहीं. इसके लिए ऑनलाइन वेरिफाई हो चुके खातों को ग्रीन कलर में कोड किया जाएगा, ताकि अफसर जल्दी से क्लेम सेटलमेंट कर सकें. अगर खाता वेरिफाई नहीं है, तो रेड कलर कोड दिखेगा. ऐसे मामलों में चेक या पासबुक की कॉपी मांगी जा सकती है.

किन मामलों में मिलेगी छूट (Exemption in These Cases)

यह छूट सिर्फ उन्हीं मामलों में मिलेगी, जहां EPFO सदस्य के बाकी वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट पूरे हैं. इनमें संबंधित बैंक या NPCI द्वारा बैंक KYC का ऑनलाइन वेरिफिकेशन, नियोक्ता द्वारा DSC इस्तेमाल कर बैंक KYC का वेरिफिकेशन और UIDAI द्वारा वेरिफाई किया हुआ आधार नंबर आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़े- नीता अंबानी के करोड़ों के हार की कॉपी मिल रही है मात्र 178 रुपये में…देखे वीडियो

सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजी गई जानकारी (Information Sent to All Regional Offices)

EPFO ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को इस बारे में जानकारी दे दी है. EPFO ने ईमेल के जरिए एक सर्कुलर भेजा है. ऐसे मामलों में क्लेम से जुड़ी PDF फाइल में एक मैसेज दिखाई देगा. लिखा होगा कि बैंक ने KYC ऑनलाइन वेरिफाई कर लिया है और नियोक्ता ने डिजिटल हस्ताक्षर कर दिए हैं. क्लेम चेक करने वाले अफसरों के लिए जल्द ही कलर कोडिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. तब तक उन्हें फाइल को मैन्युअल तरीके से चेक करना होगा.

ऐसे होगा वेरिफिकेशन (This is How Verification Will Be Done)

  • ऑनलाइन बैंक KYC की मदद से वेरिफिकेशन किया जाएगा.
  • नियोक्ता डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट इस्तेमाल कर बैंक अकाउंट डिटेल्स को चेक करेगा.
  • फिर ये भी चेक किया जाएगा कि क्लेम करने वाला सदस्य आधार वेरिफाइड है या नहीं.