MX Player पर बोल्ड वेब सीरीज का जलवा काफी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है, जिसमें कई ऐसे इंटीमेट सीन देखने को मिलते हैं ! जिन्हें देखकर हर कोई बेचैन होने लगता है, बस यही बात है कि वह खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं, जिसकी वजह से हर कोई इन वेब सीरीज का दीवाना हो रहा है। आइए आपको इन बोल्ड वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।
वर्जिन बॉयज़ वेब सीरीज

इस वेब सीरीज की बात करें तो इसमें देखा गया है कि इसमें 4 दोस्त हैं, जिनके कुछ करने के नेक इरादे को देखते हुए यह कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे देखकर हर कोई पागल हो रहा है। इसे देखने के बाद आप अपने आप समझ जायेंगे ! यह बोल्ड सीन्स से भरपूर Web Series है।
पड़ोसियों का प्यार वेब सीरीज

वेब सीरीज़ एक खूबसूरत पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है जो दूसरी पत्नी के प्यार में पड़ जाती है। जो एक विधवा है ! यह बोल्ड सीन्स से भरपूर है। इन वेब सीरीज (Hot Web Series) को देखने से पहले दरवाजा बंद करना न भूलें और साथ ही हेडफोन लगाना न भूलें, इनमें बोल्ड सीन्स की भरमार है।
यह भी पढ़े:- Chanakya Niti: महिलाओ का ये अंग कराता है उनके चरित्र की पहचान, जानिए
हलाला वेब सीरीज

आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में काफी बोल्डनेस है ! इस वेब सीरीज (Hot Web Series) की बात करें तो यह हलाला प्रथा पर आधारित है। इसमें सबसे पहले अफजा और राहिल खुशी-खुशी शादी करते हैं। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन जब राहिल ने अफजा को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया तो उनकी शादी में ट्विस्ट आ गया। राहिल से दोबारा शादी करने के लिए अफजा को हलाला रस्म से गुजरना होगा। क्या वह अपने पति की यह इच्छा पूरी कर पायेगी? इस Web Series में आपको रोमांस, ड्रामा और संघर्ष देखने को मिलेगा।