Employees Pension Scheme 1995: लाखों पेंशनधारकों को ज्यादा पेंशन की आस! EPFO नहीं कर रहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Employees Pension Scheme 1995: लाखों पेंशनधारकों को ज्यादा पेंशन की आस! EPFO नहीं कर रहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन

Employees Pension Scheme 1995: लाखों पेंशनधारकों को ज्यादा पेंशन की आस! EPFO नहीं कर रहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन, ईपीएस-95 (EPS-95) के तहत ज्यादा पेंशन पाने के लिए पूरे देश में जॉइंट ऑप्शन फॉर्म भरे गए थे. लेकिन करीब 18 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक पेन्सनरों के चेहरे पर खुशी नहीं लाई है.

Employees Pension Scheme 1995: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी EPFO की सुस्ती

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) हरकत में तो आया था. लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि ईपीएफएस-95 में ज्यादा पेंशन के लिए जमा किए गए जॉइंट ऑप्शन फॉर्म के आवेदनों में कुछ गड़बड़ी थी, जिसकी वजह से देरी हो रही है.

ये भी पढ़े- Best SIP Plan: हर महीने सिर्फ 5,400 रुपये की आसान क़िस्त पर आपको करोड़पति बना देगी SIP, जल्दी करे निवेश

पेंशनर कल्याण कुमार सिन्हा के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के करीब 18 महीने बाद, ईपीएफओ की एक और क्रूर रणनीति सामने आई है. इस फैसले के तहत ज्यादा पेंशन चुनने वाले पेंशनधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Employees Pension Scheme 1995: उच्च पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का क्रियान्वयन

कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) 1995 के सदस्य, उच्च पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2022 के फैसले के लागू होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. उन्हें अभी भी उम्मीद है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) हजारों जॉइंट ऑप्शन आवेदनों को प्रक्रियाधीन कर रहा है. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ईपीएफओ शीर्ष अदालत के फैसले को कब तक लागू करेगा.

Employees Pension Scheme 1995: कितने आवेदन मिले ईपीएफओ को?

पेंशनर कल्याण कुमार सिन्हा ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि ईपीएफओ को ज्यादा पेंशन के लिए 1.75 करोड़ आवेदन मिले थे. इसमें से लगभग 4,10,000 आवेदन 1 सितंबर 2014 से पहले सेवानिवृत्त हुए पेंशनभोगियों के हैं, वहीं 1.34 करोड़ अन्य आवेदन जॉइंट ऑप्शन के तहत सदस्यों के हैं.

ये भी पढ़े- 180 देशों में बंद हो रहा है Google Pay! कंपनी ने बताई बड़ी वजह…

Employees Pension Scheme 1995: 42,000 से ज्यादा डिमांड नोटिस जारी

दिसंबर 2023 तक, लगभग 1.17 करोड़ आवेदन अभी भी नियोक्ताओं द्वारा सत्यापन के विभिन्न चरणों में थे. यह स्पष्ट नहीं है कि इन्हें अंतिम रूप देने में कितना समय लगेगा. सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधक के रूप में, ईपीएफओ ने पिछले बकाया राशि को पूरा करने के लिए धन जमा करने के लिए ज्यादा पेंशन चुनने वाले सदस्यों को अतिरिक्त भुगतान के लिए 42,000 से अधिक डिमांड नोटिस भेजे थे.

Employees Pension Scheme 1995: निष्कर्ष:-

ईपीएफएस-95 के तहत ज्यादा पेंशन पाने की आस लगाए बैठे लाखों पेंशनधारकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. उम्मीद है कि ईपीएफओ जल्द से जल्द इस मामले का समाधान करेगा