दुनिया भर के बाजारों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां तेजी से पॉपुलर हो रही है, इसके पीछे की वजह ये ही कंपनी इंन्ट्री लेवल से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में ईवी को उतारा है। इस कड़ी में गजब की खासियत वाली एक इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आ रही है जो की धमाल करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कर टेस्ला के मुकाबले में मुकाबले में कम नहीं होगी बताया जा रहा है कि इसकी रेंज 700 किलोमीटर ज्यादा रहने वाली है।
दरअसल आप को बता दें कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में तो नहीं बल्कि कंपनी अमेरिकी बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जी हां अमेरिकी कार निर्माता कैडिलैक (Cadillac) एक ऐसी कार 2025 तक ला रही है, जो एक बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। जिसका नाम कैडिलैक एस्केलेड आईक्यू (Cadillac Escallade IQ) होगा। खास बात ये हैं कि कैडिलैक एस्केलेड आईक्यू के सामने टेस्ला इलेक्ट्रिक कार से लेकर टाटा और महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारेंभी छोटी दिखने लगेगीय़

725km रेंज के साथ आ रही कैडिलैक एस्केलेड आईक्यू ईवी
कैडिलैक एस्केलेड आईक्यू (Cadillac Escallade IQ) में एक से बढ़कर एक खासियतें से लैस किया जाएगा, कंपनी का प्लान ही मार्केट में ऐसी धांसू ईवी को लाया जाए, जिससे ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा अपने ओर खींचा जाए।
ये भी पढ़ें- Ducati की इस बाइक का किलर लुक कर सभी सभी को दीवाना, बच्चे से लेकर बड़े तक सब हो गयें इसके प्यार में पागल
वही कंपनी ने इसमें 200 kWh कैपेसिटी के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इसे फुल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 725 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके साथ ही कार में 800 वोल्ट डीसी फास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये ईवी सबसे आकर्षक फीचर्स में से एक इसकी तुरंत चार्ज होने की क्षमता है। कंपनी का दावा है कि ये यह सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 160 किलोमीटर की ड्राइव रेंज प्रदान करेगी।
