Thursday, March 30, 2023

Ola नए लुक और नए फीचर्स के साथ Electric Scooter Ola S1 मचाएगी मार्केट में तबाही,फुल चार्ज में 140KM से ज्यादा की रेंज

Electric Scooter Ola S1 :- Ola नए लुक और नए फीचर्स के साथ Electric Scooter Ola S1 मचाएगी मार्केट में तबाही,फुल चार्ज में 140KM से ज्यादा की रेंज। Ola Electric कुछ समय पहले ही Ola S1 स्कूटर लॉन्च किया था. कंपनी को इस स्कूटर के लिए ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी का दावा है कि बिक्री शुरू होने के पहले ही दिन इस स्कूटर को 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली हैं।

Ola Electric :- इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी Ola Electric कुछ समय पहले ही Ola S1 स्कूटर लॉन्च किया था. कंपनी को इस स्कूटर के लिए ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी का दावा है कि बिक्री शुरू होने के पहले ही दिन इस स्कूटर को 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली हैं।

Ola S1 Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके इस बात का ऐलान किया है. कंपनी ने 1 सितम्बर को OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी। खास बात है कि यह स्कूटर फुल चार्ज में 140KM से ज्यादा की रेंज का दावा करता है. इसकी कीमत भी करीब 1 लाख रुपये है। कंपनी फिलहाल भारत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro की बिक्री करती है।

Features of Ola S1 Electric Scooter

Ola S1 Electric Scooter
ओला एस1 की बात करें तो इसमें LED Headlamps, Spacious Under-seat Storage और चौड़ी सीट मिलती है. इसमें Tubeless Tire With Alloy Wheel दिए गए हैं। स्कूटर कुल 5 कलर ऑप्शन में आता है।

Ola S1 Electric Scooter

इसका वजन सिर्फ 121 किलोग्राम है। हालांकि ओला एस1 प्रो की तरह इसमें हाइपर मोड और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स नहीं दिए गए।

Ola S1 Electric Scooter

S1 में मूवओएस फीचर्स, जैसे- म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, कंपेनियन ऐप और रिवर्स मोड मिलते हैं. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. ओला S1 में 3 kWh का बैटरी पैक है मिलता है।

Ola S1 Electric Scooter

यह फुल चार्ज में 141 किमी की ARAI- सर्टिफाइड रेंज देता है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।

Ola S1 Electric Scooter

बाजार में इसका मुकाबला Ather 450X, Simple One, TVS iQube और Okinawa Okhi 90 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से रहता है. इसमें 5.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

Ola S1 Electric Scooter Price

ओला S1 की कीमत 99,999 रुपये है और S1 प्रो की कीमत 1,39,999 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular