Electric Royal Enfield: मार्केट में सबको पीछे छोड़ने आ रही ये Bike लुक और फीचर्स में बुलेट को दी मात

0
853
new-royal-enfield-electric

Electric Royal Enfield: मार्केर्ट में सबको पीछे छोड़ने आ रही ये Bike लुक और फीचर्स में बुलेट को दी मात Bullet के बाद Royal Enfield अब इलेक्ट्रॉनिक बाइक्स के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रॉयल एनफील्ड के सीईओ विनोद दसारी ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए एक अलग योजना बना रही है. और इस घोषणा के बाद घरेलू बाइक निर्माता ने कहा कि इलेक्ट्रिक रेंज की बाइक भी बनाई जा रही हैं।

इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड की विशेषताएं ( Electric Royal Enfield Bike Featurs )
इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड के फीचर्स बुलेट को मात देते है रॉयल एनफील्ड ने अपने मकसद को ध्यान में रखते हुए विद्युतीकरण की प्रक्रिया को भी तेज किया है. दरअसल Royal Enfield इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप काफी पहले तैयार किया जा चुका है और जल्द ही Ev का निर्माण शुरू करने जा रहा है. अब उम्मीद की जा रही है कि Royal Enfield द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक बाइक कई नए फीचर्स से लैस होने वाली है.

यह भी पढ़े- Yamaha RX100 के New look ने मार्केट में मचाया भौकाल,bullet का राज करेगी खत्म,जाने कीमत

इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड की शक्ति ( Electric Royal Enfield Bike Power )
इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड की पॉवर बुलेट की अपेक्षा ज्यादा रहेगी, बाइक 8 KWH से 10 KWH तक के बैटरी पैक का उपयोग करेगी और इसे इलेक्ट्रिक मोटर से भी जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में मौजूद मौजूदा बाइक्स के मुताबिक इस बाइक में पावर और पीक टॉर्क 40 bhp और 100Nm के आसपास होगा.

ev royal enfield photon charging c27b

जल्द ही यह कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करेगी ( Soon this company will also launch electric bike )
आपको बता दें कि टीवीएस, हीरो और बीएमडब्ल्यू जैसी मशहूर बाइक कंपनियां आने वाले कुछ महीनों में अपनी ईवी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इसी बीच रॉयल एनफील्ड ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस नए ईवी बाजार पर अपना दबदबा बनाने की दौड़ में सबसे आगे है।