एक ऐसी भी जगह जहाँ एक भी नहीं है सांप ! डॉग भी ले जाने की नहीं है अनुमति

By ankushbaraskar07@gmail.com

Published on:

Follow Us
एक ऐसी भी जगह जहाँ एक भी नहीं है सांप ! डॉग भी ले जाने की नहीं है अनुमति

सांप का नाम सुनते ही कई लोगों के हाथ-पांव कांपने लगते हैं. आखिर ऐसा क्यों होगा? सांप दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक माना जाता है. एक बार सांप काट ले तो इंसान की मौत भी हो सकती है. अकेले भारत में ही 350 तरह की सांप की प्रजातियां पाई जाती हैं. कई राज्यों में तो बहुत ज्यादा सांप पाए जाते हैं. उन्हीं में से एक है केरल. केरल को तो सांपों का घर ही कहा जाता है. लेकिन भारत का एक ऐसा राज्य भी है, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है. इसलिए उसे स्नेक फ्री स्टेट घोषित कर दिया गया है. आइए जानते हैं ये कौन सा राज्य है.

यह भी पढ़िए :- Chardham Yatra 2024: बड़ा अपडेट ! मंदिर से 50 मीटर तक मोबाइल प्रतिबंधित, इन मामलों में होगी अब सख्त कार्यवाही

लक्षद्वीप में नहीं है एक भी सांप

भारत के केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में एक भी सांप नहीं पाया जाता है. अगर दुनिया की बात करें तो आयरलैंड एक ऐसा देश है जहां एक भी सांप नहीं है. न्यूजीलैंड में भी आज तक एक भी सांप नहीं पाया गया है.

लक्षद्वीप के बारे में

लक्षद्वीप का कुल क्षेत्रफल 32 वर्ग किलोमीटर है. यहां की कुल आबादी लगभग 64000 है. जिसमें से 96 प्रतिशत आबादी मुस्लिम समुदाय की है. बाकी लोग हिंदू, बौद्ध और अन्य धर्मों से ताल्लुक रखते हैं.

लक्षद्वीप में 36 द्वीप

कहा जाता है कि यहां 36 द्वीप हैं. लेकिन सिर्फ 10 द्वीप ही ऐसे हैं जहां लोगों ने अपने घर बनाए हैं. इनमें कवरत्ती, किलतन, मिनिकॉय, चेतलत, कदमत, अगाती बीच, अमिनी, बिट्रा, आंदेह और कल्पनी जैसे खूबसूरत समुद्र तट हैं.

रेबीज फ्री स्टेट (Rabies Free State)

पगडुंडी सफारी के अनुसार लक्षद्वीप को स्नेक फ्री स्टेट का दर्जा तो मिला ही हुआ है, साथ ही ये रेबीज फ्री स्टेट भी है. यहां आपको कुत्ते भी देखने को नहीं मिलेंगे. यहां तक ​​कि लक्षद्वीप आने वाले पर्यटकों को भी अपने साथ कुत्ते लाने की अनुमति नहीं है.

द्वीप पर मिलते हैं पक्षी

यहां भले ही सांप न हों, लेकिन पक्षी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. इस द्वीप पर सिरिनिया और समुद्री गायें पाई जाती हैं, जो अब बहुत कम जगहों पर देखने को मिलती हैं.

यह भी पढ़िए :- 800 साल का ऐतिहासिक गौरव और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह किला, घूमने का बनाये प्लान, मन होगा प्रफुल्लित

भारत में सिर्फ 17% सांप ही जहरीले

2022 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पाए जाने वाले सिर्फ 17 प्रतिशत सांप ही जहरीले या कम जहरीले की श्रेणी में आते हैं. इन जहरीले सांपों में से भी सिर्फ चार ऐसे हैं जिनके डंसने से 90 फीसदी मौत हो जाती है.