Business Idea: Indian Railways के साथ जुड़े और घर बैठे कमाएं हर महीने 80 हजार रुपये! जानिए तरीका

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business Idea: Indian Railways के साथ जुड़े और घर बैठे कमाएं हर महीने 80 हजार रुपये! जानिए तरीका

Business Idea: Indian Railways के साथ जुड़े और घर बैठे कमाएं हर महीने 80 हजार रुपये! जानिए तरीका, अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं, तो अब रेलवे से जुड़कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. रेलवे आपको हर महीने करीब 80 हजार रुपये कमाने का मौका दे रहा है. इस बिजनेस के लिए आपको सिर्फ भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए आवेदन करना होगा. जिसके जरिए आप घर बैठे हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप ये बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं.

घर बैठे कमाएं हर महीने 80 हजार रुपये तक (Earn Upto ₹80,000 Monthly Sitting at Home)

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी IRCTC रेलवे की ही एक सर्विस है. इसके जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग समेत कई दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. अब आप IRCTC की मदद से हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही इनकम कर पाएंगे. इसके लिए आपको बस एक टिकट एजेंट बनना होगा. जिसके बदले में आप हर महीने 80 हजार रुपये तक कमा सकेंगे.

IRCTC एजेंट बनकर करें कमाई (Earn Money by Becoming IRCTC Agent)

जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह से आपको भी यात्रियों के लिए टिकट काटने होंगे. टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए एप्लाई करना होगा. इसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे और घर बैठे अच्छी कमाई कर पाएंगे. अगर आप IRCTC के ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाते हैं, तो आप सभी तरह के ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जिसमें तत्काल, RAC आदि शामिल हैं. टिकट बुक करने पर एजेंटों को IRCTC से अच्छा कमीशन मिलता है.

ये भी पढ़े- Business idea: प्लास्टिक बैन के बाद पेपर स्ट्रॉ की बढ़ी डिमांड! आज ही शुरू करे पेपर स्ट्रॉ बनाने का बिजनेस, जानिए बिजनेस कैसे शुरू करें?

Business Idea: Indian Railways के साथ जुड़े और घर बैठे कमाएं हर महीने 80 हजार रुपये! जानिए तरीका

इस तरह होगा मोटा मुनाफा (This Way You Can Earn Huge Income)

अगर आप बतौर एजेंट किसी यात्री के लिए नॉन-एसी कोच का टिकट बुक करते हैं, तो आपको प्रति टिकट 20 रुपये का कमीशन मिलेगा और अगर आप एसी क्लास का टिकट बुक करते हैं, तो आपको IRCTC से प्रति टिकट 40 रुपये का कमीशन मिलेगा. इसके अलावा टिकट की कीमत का एक परसेंट भी एजेंट को दिया जाता है.

कितना शुल्क देना होगा (How Much Fees to be Paid)

IRCTC का एजेंट बनने के लिए कुछ फीस देनी पड़ती है. एक साल के लिए एजेंट बनने के लिए IRCTC को 3999 रुपये फीस देनी होगी. अगर आप दो साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको 6999 रुपये देने होंगे. इसके अलावा एजेंट के तौर पर आपको एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये, वहीं 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 5 रुपये की फीस देनी होगी.