Ducati New Model launch: Ducati की कई शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जिन्हें प्रीमियम बाइक्स कि कैटेगरी में काफी पसंद किया जाता है। Ducati ने एक शानदार बाइक से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही इस बाइक में जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल रहा है। Ducati ने नई Scrambler 2023 से पर्दा उठा दिया है।
Ducati Scrambler बाइक के शानदार डिज़ाइन (Spectacular Design of the Ducati Scrambler Bike)

Ducati की ये Scrambler धांसू बाइक एक एंट्री-लेवल मॉडल आइकॉन है, इस बाइक में एक नए हैंडलबार है, जो नीचा है और राइडर के काफी करीब रहता है। Scrambler बाइक के सीट को फ्यूल टैंक, ग्राफिक्स और साइड पैनल के साथ फिर से डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े- XUV700 और Harrier का राज खत्म करने आ रही है धाकड़ Suv, लांच होने से पहले तस्वीरें हुई लीक
Ducati Scrambler बाइक दमदार इंजन के साथ (Ducati Scrambler Bike with Powerful Engine)

Ducati Scrambler बाइक में 803 सीसी, टू-वाल्व, डेस्मोडुओ इंजन है, जो एयर-ऑयल कूल्ड है। यह 8,250 Rpm पर 73 बीएचपी और 7,000 rpm पर 65 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Ducati कंपनी ने इस बाइक में दो राइडिंग मोड वेट और रोड मोड जैसे कई धाकड़ फीचर्स दिए गए है।
Ducati Scrambler बाइक के धमाकेदार फीचर्स (Stunning Features of Ducati Scrambler Bike)

Ducati Scrambler बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग स्टैंडर्ड और एक नया 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। डुकाटी एक एक्सेसरी के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मॉड्यूल भी लांच कर रहा है। Ducati Scrambler बाइक में एक छोटा फेंडर, एक रियर फेंडर के बिना एक टेल, एलॉय पर लाल टैग, एक टर्मिग्नोनी साइलेंसर, डुकाटी एलईडी टर्न सिग्नल और स्टैंडर्ड क्विक शिफ्टर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।