Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलDucati की इस बाइक का किलर लुक कर सभी सभी को दीवाना,...

Ducati की इस बाइक का किलर लुक कर सभी सभी को दीवाना, बच्चे से लेकर बड़े तक सब हो गयें इसके प्यार में पागल

Ducati Diavel V4: हर किसी को स्पोर्ट्स बाइक पसंद हैं। खासतौर पर युवाओं में ज्यादा क्रेज है। अब यह क्रेज और भी बढ़ेगा, क्योंकि डुकाटी कंपनी नई बाइक ला रही है। डुकाटी अपनी नई गाड़ी को लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम Ducati Diavel V4 है। इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं। इसका लुक भी काफी धांसू है। इसमें लग्जरी एक्सपीरियंस मिलेगा।

दरअसल इस Ducati Diavel V4 बाइक को पेश किया जा चुका है। इसमें 5 इंच का डिजिटल TFT डिस्प्ले और कॉर्नरिंग ABS जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी कीमत 25.91 लाख रुपये है। आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

jpg 14

Ducati Diavel V4 इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो यह पैनिगेल, स्ट्रीटफाइटर और मल्टीस्ट्राडा में आता है। इसमें 1158cc का चार सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इंजन मिलता है। यह इंजन 10750rpm पर 168 hp की पावर और 7500rpm पर 126 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन जुड़ा है, जो ट्रांसमिशन बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टिंग के साथ मिलता है। इसमें 4 राइडिंग मोड ऑप्शन मिलते हैं, जैसे- स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और वेट मिलते हैं। इसमें 60 हजार वॉल्व क्लीयरेंस भी मिलेगा।

Panigale V4 02 hero 1600x1000 1

इसे भी पढ़ें- सस्ती क़ीमत के साथ घर लायें Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफ़ोन, जाने ऑफर

Ducati Diavel V4 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टीमीडिया सिस्टम और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें राइडिंग मोड, पावर मोड, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हील कंट्रोल, डुकाटी ब्रेक लाइट, क्रूज कंट्रोल, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। डुकाटी डायवेल V4 दो कलर ऑप्शन में आएगी, जिसमें रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कलर देखने को मिलेंगे।

RELATED ARTICLES